Thursday, 27 March, 2025
पटवारी भर्ती परीक्षा में धांधली:डमी कैंडिडेट बैठाने के आरोप में दो पटवारी सस्पेंड
जयपुर, 25 मार्च (हि.स.)। सिरोही जिले में पटवारी भर्ती परीक्षा 2021 में हुई धांधली के मामले में एसओजी की सूचना पर रेवदर ब्लॉक के दो पटवारी सस्पेंड किया गया है। राजस्व बोर्ड अजमेर के पत्र के आधार पर सिरोही जिला प्रशासन ने डाक ग्राम पंचायत के पटवारी
पटवारी भर्ती परीक्षा में धांधली:डमी कैंडिडेट बैठाने के आरोप में दो पटवारी सस्पेंड


जयपुर, 25 मार्च (हि.स.)। सिरोही जिले में पटवारी भर्ती परीक्षा 2021 में हुई धांधली के मामले में एसओजी की सूचना पर रेवदर ब्लॉक के दो पटवारी सस्पेंड किया गया है।

राजस्व बोर्ड अजमेर के पत्र के आधार पर सिरोही जिला प्रशासन ने डाक ग्राम पंचायत के पटवारी दिनेश कुमार पुत्र ठाकराराम और मगरीवाड़ा ग्राम पंचायत के पटवारी दिनेश कुमार पुत्र तुलसाराम को निलंबित कर दिया है। रेवदर तहसीलदार मंजू देवासी ने बताया कि सिरोही प्रशासन से पत्र आने के बाद इन दोनों पटवारियों पर कार्रवाई की गई है। इन पर पटवारी भर्ती परीक्षा 2021 में डमी कैंडिडेट बैठाने का आरोप था।

एसओजी की जांच में दोनों पटवारियों के नाम सामने आए थे। इन पर आरोप था कि इन्होंने भर्ती परीक्षा के दौरान डमी कैंडिडेट बैठाए थे। जांच में आरोप पुख्ता पाए जाने के बाद एसओजी ने राजस्व बोर्ड अजमेर को पत्र लिखकर इनके खिलाफ कार्रवाई की सिफारिश की थी।

कलेक्टर अल्पा चौधरी ने पत्र जारी कर दोनों पटवारियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की। राजस्थान सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण एवं अपील) नियम 1958 के तहत प्रदत्त शक्तियों का उपयोग करते हुए दोनों को निलंबित किया गया है। निलंबन अवधि के दौरान इनका मुख्यालय उपखंड अधिकारी कार्यालय, पिंडवाड़ा रहेगा और नियमानुसार निर्वाह भत्ता देय होगा। अब तक 86 राज्यकर्मियों को सेवा से बर्खास्त किया जा चुका है, जबकि 189 अन्य कर्मचारियों के खिलाफ विभागीय जांच जारी है। जैसे-जैसे जांच पूरी हो रही है, आरोपी कर्मचारियों को पदों से हटाया जा रहा है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश