राजकुमार राव की फिल्म 'भूल चुक माफ' की रिलीज बढ़ी आगे
अभिनेता राजकुमार राव को हाल ही में फिल्म 'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो' में देखा गया था। उनकी अदाकारी को दर्शकों और समीक्षकों ने सराहा, लेकिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर खास प्रदर्शन नहीं कर पाई। राजकुमार राव आने वाले समय में कई दिलचस्प फिल्मों में नजर
भूल चुक माफ - फोटो सोर्स ऑनलाइन


अभिनेता राजकुमार राव को हाल ही में फिल्म 'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो' में देखा गया था। उनकी अदाकारी को दर्शकों और समीक्षकों ने सराहा, लेकिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर खास प्रदर्शन नहीं कर पाई। राजकुमार राव आने वाले समय में कई दिलचस्प फिल्मों में नजर आने वाले हैं, जिनमें से एक है 'भूल चुक माफ'। इस फिल्म में वह पहली बार अभिनेत्री वामिका गब्बी के साथ स्क्रीन शेयर करेंगे। हालांकि, ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक, निर्माताओं ने इस फिल्म की रिलीज को फिलहाल टाल दिया है। नई रिलीज डेट की घोषणा जल्द की जाएगी। फिल्म को लेकर दर्शकों में काफी उत्साह बना हुआ है और फैंस राजकुमार राव को एक नए अवतार में देखने के लिए बेताब हैं।

राजकुमार राव और वामिका गब्बी की आगामी फिल्म 'भूल चुक माफ' को लेकर एक नया अपडेट सामने आया है। पहले यह फिल्म 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब निर्माताओं ने इसकी रिलीज डेट आगे बढ़ा दी है। अब यह फिल्म 9 मई को बड़े पर्दे पर दस्तक दे सकती है। हालांकि, निर्माताओं की ओर से इसकी आधिकारिक पुष्टि अभी बाकी है। 'भूल चुक माफ' के निर्देशन की जिम्मेदारी करण शर्मा ने संभाली है, जबकि इसके निर्माता दिनेश विजान हैं। फिल्म का टीजर पहले ही रिलीज हो चुका है, जिसमें कॉमेडी और सस्पेंस का जबरदस्त तड़का देखने को मिलेगा। 'भूल चुक माफ' के अलावा राजकुमार राव के पास टोस्टर फिल्म है।

इस फिल्म का निर्देशन विवेक दास चौधरी ने किया है। इसमें राजकुमार के साथ सान्या मल्होत्रा मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। 'टोस्टर' जल्द ही ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली है, जिससे फैंस को राजकुमार की दमदार अदाकारी एक बार फिर देखने को मिलेगी।-----------------------

हिन्दुस्थान समाचार / लोकेश चंद्र दुबे