Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जयपुर, 25 मार्च (हि.स.)। शहर की सड़कों को अतिक्रमण मुक्त करवाने की दिशा में निगम लगातार प्रयासरत है। मंगलवार को दोनों निगमों ने कार्रवाई कर करीब 80 स्थानों से सड़कों से अस्थाई अतिक्रमण हटाकर करीब 24500 रुपए का कैरिंग चार्ज वसूल किया।
ग्रेटर निगम की सतर्कता शाखा की टीम द्वारा अमित भारद्वाज पेट्रोल पम्प के पास व उपायुक्त झोटवाडा जोन के साथ संयुक्त कार्यवाही कर गौतम मार्ग वैशाली नगर से आम्रपाली सर्किल तक सड़क के दोनों ओर एवं मानसरोवर मेट्रो स्टेशन के नीचे, विद्युत नगर चौराहा से अस्थाई अतिक्रमण को करने वालों के विरूद्ध 12 हजार 500 रूपये का कैरिंग चार्ज कर 4 केन्टर सामान जब्त किया गया।
वहीं हेरिटेज निगम ने उपायुक्त सतर्कता के नेतृत्व में बड़ी चौपड़, छोटी चौपड़, चांदपोल बाजार, वार्ड नंबर 57 गधा पार्क संतोषी माता मंदिर के पास, कांवटिया सर्किल के पास,आरपीए रोड गेट नंबर 3, सिविल लाइन जोन के सामने फुटपाथ पर, होटल गौरव वनस्थली मार्ग सिंधी कैंप, सिंधी कैंप बस स्टैंड, जमनालाल बजाज मार्ग पीएचईडी ऑफिस के पास, गौतम मार्ग सी स्कीम,हाई कोर्ट गेट नंबर 5 वानिकी पथ, दुकान नंबर 230-231 जोहरी बाजार एवं रामगंज बाजार तक कुल 45 जगह से अस्थाई अतिक्रमण हटाए गए और करीब 12000 रुपए का कैरिंज चार्ज वसूल कर 4 ट्रक सामान जब्त किया गया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश