नुसरत भरूचा की फिल्म 'छोरी-2' का टीजर रिलीज, 11 अप्रैल को अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी
नुसरत भरूचा इन दिनों अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म 'छोरी-2' को लेकर चर्चा में हैं। दर्शक इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं और अब उनका इंतजार जल्द खत्म होने वाला है। हाल ही में 'छोरी-2' की रिलीज डेट की घोषणा कर दी गई है। यह फिल्म 11 अप्रैल को अम
नुसरत भरूचा - फोटो सोर्स ऑनलाइन


नुसरत भरूचा इन दिनों अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म 'छोरी-2' को लेकर चर्चा में हैं। दर्शक इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं और अब उनका इंतजार जल्द खत्म होने वाला है। हाल ही में 'छोरी-2' की रिलीज डेट की घोषणा कर दी गई है। यह फिल्म 11 अप्रैल को अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी। फिल्म का टीजर रिलीज हो गया है।

टीजर पता चलता है कि फिल्म में हॉरर और सस्पेंस भरपूर है। इस टीजर में नुसरत भरूचा की दमदार अदाकारी ने दर्शकों का दिल जीत लिया है और उनकी परफॉर्मेंस की जमकर तारीफ हो रही है। 'छोरी-2' साल 2021 में रिलीज हुई फिल्म 'छोरी' का सीक्वल है, जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया था। इस बार कहानी और भी ज्यादा डरावनी और रोमांचक होने वाली है। अमेजन प्राइम वीडियो ने हाल ही में 'छोरी-2' का टीजर शेयर करते हुए लिखा, एक बार फिर... वो खेत, वो खतरा, वो खौफ।

टीजर में नुसरत भरूचा का किरदार एक खेत में खौफनाक परिस्थितियों से जूझता हुआ नजर आता है। इसमें छोटी-छोटी रहस्यमय लड़कियां और भूतिया साए भी दिखाई देते हैं, जो कहानी को और रहस्यमय बना देते हैं। डरावना बैकग्राउंड म्यूजिक टीजर की भयावहता को और बढ़ाता है, जिससे दर्शकों की उत्सुकता चरम पर पहुंच गई है।

इस फिल्म में नुसरत भरूचा एक बार फिर साक्षी के किरदार में नजर आएंगी। उनके साथ सोहा अली खान, सौरभ गोयल, पल्लवी अजय, कुलदीप सरीन, हार्दिक शर्मा जैसे कलाकार भी नजर आएंगे। 'छोरी-2' का निर्देशन और कहानी लेखन की जिम्मेदारी विशाल फुरिया ने संभाली है। उन्होंने पहले भाग में भी निर्देशन किया था, जिसे दर्शकों से शानदार प्रतिक्रिया मिली थी। यह फिल्म 11 अप्रैल को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होने के लिए तैयार है। फिल्म के टीजर में दर्शकों की उत्सुकता को और बढ़ा दिया है।---------------------

हिन्दुस्थान समाचार / लोकेश चंद्र दुबे