Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
शिलांग, 25 मार्च (हि.स.)। मेघालय भाजपा ने असम विधानसभा के उपाध्यक्ष डॉ. नुमल मोमिन पर हुए हमले की कड़ी निंदा करते हुए इसे असभ्य, अलोकतांत्रिक और अक्षम्य करार दिया है। पार्टी ने कांग्रेस विधायक नुरुल हुदा के खिलाफ तत्काल आपराधिक कार्रवाई की मांग की है और ऐसे जघन्य कृत्य को रोकने के लिए कठोर दंड देने की आवश्यकता बताई है।
मेघालय भाजपा अध्यक्ष रिकमैन जी मोमिन ने इस घटना की निंदा करते हुए आज कहा, नुमल मोमिन असम विधानसभा में एकमात्र गारो प्रतिनिधि और ईसाई सदस्य हैं। उन पर किया गया यह निंदनीय हमला पूरे राज्य की भावनाओं को आहत करता है। वे न केवल असम और मेघालय बल्कि पूरे उत्तर-पूर्व में सम्मानित व्यक्तित्व हैं। ऐसे प्रतिष्ठित व्यक्ति के खिलाफ हमला किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जा सकता।
उन्होंने कांग्रेस की चुप्पी पर सवाल उठाते हुए कहा, जो कांग्रेस आदिवासियों के लिए चिंता जताने के दावे करती है, वह अपने ही पार्टी सदस्य द्वारा किए गए इस आपराधिक कृत्य पर चुप क्यों है? कांग्रेस की यह चुप्पी उसके आदिवासी विरोधी और पहाड़ी इलाकों के प्रति गहरे भेदभाव को दर्शाती है। मैं राज्य के सभी नागरिकों से अपील करता हूं कि वे इस घटना को याद रखें और आगामी चुनावों में कांग्रेस को करारा जवाब दें।
भाजपा ने असम पुलिस से अपील की है कि वे नुरुल हुदा के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें और डॉ. नुमल मोमिन को न्याय दिलाएं।
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश