डीजीपी से मिले एसएसबी डीजी, नक्सल विरोधी अभियानों को और प्रभावी बनाने की बनी रणनीति
रांची, 25 मार्च (हि.स.)। झारखंड पुलिस मुख्यालय में मंगलवार को एसएसबी डीजी अमित मोहन प्रसाद ने झारखंड डीजीपी अनुराग गुप्ता से मुलाकात की। इस मुलाकात के दौरान दोनों अधिकारियों ने झारखंड में नक्सल विरोधी अभियानों को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए नक्सल वि
मुलाकात की तस्वीर


बैठक की तस्वीर


रांची, 25 मार्च (हि.स.)। झारखंड पुलिस मुख्यालय में मंगलवार को एसएसबी डीजी अमित मोहन प्रसाद ने झारखंड डीजीपी अनुराग गुप्ता से मुलाकात की। इस मुलाकात के दौरान दोनों अधिकारियों ने झारखंड में नक्सल विरोधी अभियानों को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए नक्सल विरोधी रणनीतियों पर विस्तार पूर्वक चर्चा की। साथ ही हाल के दिनों में नक्सल विरोधी अभियानों में प्राप्त सफलताओं की समीक्षा करते हुए भविष्य में इन अभियानों को और तेज करने के उपायों पर विचार विमर्श किया।

इस अवसर पर दोनों अधिकारियों ने एक दूसरे को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस शिष्टाचार मुलाकात के दौरान एडीजी संजय आनन्दराव लाठकर, आईजी अमोल विनुकांत होमकर, आईजी प्रभात कुमार, डीआईजी इन्द्रजीत महथा सहित अन्य वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विकाश कुमार पांडे