Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
-सरकार ने नेपाल विद्युत प्राधिकरण के कार्यकारी निदेशक कुलमान घीसिंग को पद से किया बर्खास्त
काठमांडू, 25 मार्च (हि.स.)। नेपाल सरकार के एक निर्णय के कारण नेपाल की राजनीति में भूचाल आ गया है। सोमवार देर रात हुए निर्णय का सिर्फ विपक्षी दल के नेताओं ने ही नहीं बल्कि सत्ता पक्ष के नेताओं ने भी कड़ा विरोध किया है। इस समय काठमांडू की सड़कों पर सरकार विरोधी प्रदर्शन शुरू हो गए हैं।
सोमवार की देर रात को प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में सरकार ने नेपाल विद्युत प्राधिकरण के कार्यकारी निदेशक कुलमान घीसिंग को पद से बर्खास्त करने का निर्णय किया है। बीती रात को जैसे ही यह खबर बाहर आई तत्काल सत्तारूढ़ दल नेपाली कांग्रेस के महामंत्री सहित कई बड़े नेताओं ने विरोध करना शुरू कर दिया।
नेपाली कांग्रेस के दोनों महामंत्री गगन थापा और विश्वप्रकाश शर्मा ने सरकार के इस फैसले की आलोचना की है। इन दोनों ही नेताओं ने कहा कि सरकार का यह फैसला गैर जरूरी है और इससे सरकार को कोई फायदा नहीं होने वाला है। थापा और शर्मा ने सोशल मीडिया पर कहा कि प्रधानमंत्री के इस फैसले में हमारी पार्टी का कोई समर्थन नहीं है।
सत्ता पक्ष के अन्य बड़े नेता शेखर कोइराला, अर्जुन नरसिंह केसी, एनपी साउद सहित कई नेताओं ने सरकार के इस फैसले का विरोध किया है। इन नेताओं ने सरकार की आलोचना करते हुए प्रधानमंत्री पर असफल होने का आरोप लगाया। सभी नेताओं ने एमाले के साथ गठबंधन पर पुनर्विचार करने की भी मांग की।
सत्ता पक्ष के अलावा सभी विपक्षी दल के नेताओं ने सरकार के इस फैसले का विरोध किया है। माओवादी अध्यक्ष प्रचण्ड, एकीकृत समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष माधव कुमार नेपाल, राष्ट्रीय स्वतंत्र पार्टी के अध्यक्ष रवि लामिछाने, राष्ट्रीय प्रजातंत्र पार्टी के अध्यक्ष राजेन्द्र लिंगदेन और जनता समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष उपेन्द्र यादव ने बयान जारी करते हुए ओली सरकार पर एक अच्छे प्रशासक को बर्खास्त करने का आरोप लगाया है।
आज काठमांडू की सड़कों पर विपक्षी दल के साथ साथ कुछ सत्ता पक्ष के संगठनों द्वारा सुबह से ही ऊर्जा मंत्री और प्रधानमंत्री का पुतला दहन किया जा रहा है। ऐसे ही कुछ स्थानों पर प्रधानमंत्री के विरोध में प्रदर्शन किया जा रहा है। माओवादी के नेतृत्व में रहे समाजवादी मोर्चा की तरफ से काठमांडू में सरकार के खिलाफ बड़ा प्रदर्शन किया जा रहा है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / पंकज दास