Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
अजय देवगन अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म 'रेड-2' को लेकर काफी समय से सुर्खियों में हैं। इस फिल्म का निर्देशन राज कुमार गुप्ता ने किया है, जो इससे पहले भी कई हिट फिल्में बना चुके हैं। फिल्म में पहली बार अजय देवगन और वाणी कपूर की जोड़ी दर्शकों को देखने को मिलेगी। इस जोड़ी को बड़े पर्दे पर साथ देखने के लिए फैंस बेहद उत्साहित हैं। इसके अलावा, फिल्म में रितेश देशमुख भी एक अहम किरदार निभा रहे हैं। हाल ही में 'रेड-2' से रितेश देशमुख का पहला लुक सामने आया है, जिसमें वह एक नेता की भूमिका में नजर आ रहे हैं। उनका यह नया अवतार दर्शकों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है।
'रेड 2' में दमदार कहानी और कलाकारों का शानदार अभिनय देखने को मिलेगा, जिससे फिल्म के प्रति दर्शकों की उत्सुकता और बढ़ गई है। अजय देवगन ने अपनी आगामी फिल्म 'रेड-2' का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, कानून का मोहताज नहीं, कानून का मालिक है दादा भाई।
यह फिल्म 1 मई को ईद के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। 'रेड-2' वर्ष 2018 में आई सुपरहिट फिल्म 'रेड' का सीक्वल है। पहली फिल्म की कहानी 1980 के दशक में हुई एक आईटी विभाग की ऐतिहासिक छापेमारी पर आधारित थी, जिसमें सरदार इंदर सिंह के घर पर हुई सबसे लंबी रेड को दिखाया गया था। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 153 करोड़ रुपये की शानदार कमाई की थी। 'रेड' वर्तमान में नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध है, जहां दर्शक इसे देख सकते हैं। 'रेड-2' में एक बार फिर अजय देवगन दमदार अवतार में नजर आएंगे, जिससे फैंस की उत्सुकता बढ़ गई है।-----------------------
हिन्दुस्थान समाचार / लोकेश चंद्र दुबे