Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
दुमका, 25 मार्च (हि.स.)। जिले के जामा प्रखंड के मंझियानडीह में नव पदस्थापित ग्रामीण डाक सेवक से 15 हजार रूपये की रिश्वत मांगने के आरोपी ईस्ट दुमका पोस्ट ऑफिस के सब डिवीजनल इंस्पेक्टर मनीष सेन को सीबीआई की टीम ने उसके कुम्हारपाड़ा स्थित आवास से गिरफ्तार कर लिया है।
मिली जानकारी के मुताबिक लवकुश विश्वकर्मा का चयन दुमका के मंझियानडीह के ग्रामीण डाकघर में डाक सेवक के रूप में हुआ था। दिसंबर में ही उसका सेलेक्शन हुआ था। एक-डेढ़ महीने तक उनकी जॉइनिंग के लिए मनीष सेन लगातार पैसे मांग रहा था। पैसे न देने पर वह काम भी नहीं कर रहा था। लवकुश ने पहली सैलेरी आते ही पैसे देने की बात कही, तो मनीष सेन ने फरवरी में जॉइनिंग तो करा दिया, लेकिन पहली सैलेरी आते ही रिश्वत के रूप में पंद्रह हजार रूपये देने का दवाब बनाने लगा। थक हारकर लवकुश विश्वकर्मा ने सीबीआई में शिकायत की। इस शिकायत के बाद सत्यापन करते हुए टीम ने उसे पैसे लेते रंगेहाथ धर दबोचा और अपने साथ ले गयी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नीरज कुमार