वन रक्षक पेपर लीक प्रकरण मामला: रेलवे स्टेशन मास्टर सहित ट्रेफिक पुलिस कांस्टेबल गिरफ्तार
जयपुर, 25 मार्च (हि.स.)। स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) ने कार्रवाई करते हुए वन रक्षक पेपर लीक प्रकरण मामले में पालनपुर गुजरात रेलवे स्टेशन मास्टर सहित बाड़मेर के ट्रेफिक पुलिस कांस्टेबल को गिरफ्तार किया है। एटीएस-एसओजी के एडीजी वीके सिंह ने बताया कि
वन रक्षक पेपर लीक प्रकरण मामला: रेलवे स्टेशन मास्टर सहित  ट्रेफिक पुलिस कांस्टेबल गिरफ्तार


जयपुर, 25 मार्च (हि.स.)। स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) ने कार्रवाई करते हुए वन रक्षक पेपर लीक प्रकरण मामले में पालनपुर गुजरात रेलवे स्टेशन मास्टर सहित बाड़मेर के ट्रेफिक पुलिस कांस्टेबल को गिरफ्तार किया है।

एटीएस-एसओजी के एडीजी वीके सिंह ने बताया कि 30 जून 2024 को पुलिस थाना राजतलाब जिला बांसवाड़ा की ओर से 13 नवम्बर 2022 की दोनों पारियों में हुई वन रक्षक भर्ती परीक्षा - 2020 का पेपर लीक मामले की जांच पडताल एसओजी, राजस्थान जयपुर की ओर से किया जा रहा है। इस मामले में पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष महाविद्यालय बाड़मेर व पूर्व कांग्रेस पार्षद नरेश देव उर्फ एनडी सारण को गिरफ्तार कर पूछताछ की तो सामने आया कि टिमो निवासी बाड़मेर हाल वनरक्षक वन रक्षक भर्ती परीक्षा-2020 13 नवम्बर 2022 की द्वितीय पारी का सॉल्यड पेपर उदयपुर परीक्षा केन्द्र पर पढ़ने की एवज में कंवरा राम चौधरी निवासी बालोतरा हाल स्टेशन मास्टर पालनपुर गुजरात ने उसे 6 लाख रूपए दिए थे एवं गिरफ्तार शुदा वनरक्षक टिमो के पति लिखमाराम निवासी बाड़मेर हाल ट्रेफिक पुलिस चौहटन पुलिस कांस्टेबल को टिमो के वन रक्षक परीक्षा का पेपर पढ़ाने के षडयंत्र में शामिल था। इसके द्वारा ही अपने परिचित को बोलकर अपनी पत्नी टिमो को वन रक्षक भर्ती परीक्षा का पेपर पढ़ाने व रूकवाने की उदयपुर में व्यवस्था कराई गई थी। जिस पर कंवराराम चौधरी व अ लिखमाराम को जांच के बाद गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर दो दिन रिमाण्ड प्राप्त किया। वहीं आरोपित एन डी सारण ने वन रक्षक भर्ती परीक्षा-2020 13 नवम्बर 2022 का सॉल्वड पेपर परीक्षा से पूर्व पढ़ने के लिए अपनी ईनोवा कार में 7 कैंडीडेट व पेपर हेण्डलर को अपने ड्राइवर के साथ बाड़मेर से प्राइवेट बस स्टेण्ड उदयपुर भेजा था। जहां से आरोपित कंवराराम जाट वांछित आरोपित जबराराम जाट के कहने पर आरोपित सांवलाराम जाट के किराए के मकान उदयपुर ले गया। सभी कैंडीडेटों को उनकी पारी के अनुसार वन रक्षक भर्ती परीक्षा-2020 का सॉल्वड पेपर, कंवराराम को जबराराम जाट द्वारा सुपुर्द किए गए। मोबाइल फोन पर परीक्षा से पूर्व पेपर आने पर उनके साथ लाए प्रिन्टर से मोबाइल को कनेक्ट कर सॉल्वड पेपर का प्रिन्ट निकालकर कैंडीडेट को सेट देकर पढ़ाया गया। पेपर लीक के संदर्भ में अन्य परीक्षार्थी एवं दलालों के बारे में पूछताछ की जा रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश