Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जयपुर, 25 मार्च (हि.स.)। उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी का कहना है कि पत्रकारों के लिए राजस्थान जर्नलिस्ट हेल्थ स्कीम शीघ्र ही लागू की जायेगी। भारतीय प्रेस पत्रकार संघ के अध्यक्ष अभय जोशी की अगुवाई में पत्रकारों का शिष्टमंडल उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी से मिला और उन्हें पत्रकारों के हितों से जुड़ी कुछ मांगो से अवगत कराया।
पत्रकार आवास योजना के निस्तारण, नये पत्रकारों के लिए नई आवास योजना, वरिष्ठ पत्रकारों की पेंशन राशि बढ़ाकर चालीस हजार रुपये महीना करने, राजस्थान जर्नलिस्ट हेल्थ स्कीम (आरओएचएस) लागू कर उसमें पत्रकारों को शीघ्र जोड़ कर उन्हें कार्ड वितरित करने, छोटे, छोटे लघु एवं मझोले अखबारों को नियमित दो फुल पेज विज्ञापन जारी करने की पॉलिसी बनाने, पत्रकारों को राजस्थान रोडवेज की बसों में जहां तक वो जाती है वहां तक निशुल्क यात्रा सुविधा देने, मेट्रो में निशुल्क यात्रा सुविधा देने के साथ ही पत्रकार के आकस्मिक निधन पर उसके परिजनों को 25 लाख सहायता राशि प्रदान करने सहित अन्य मांगे रखी।
अभय जोशी ने कहा हम पत्रकारों की सभी समस्याओं को सरकार के साथ सकारात्मक संवाद से हल करना चाहते हैं लेकिन अगर पत्रकारों की मांगों पर सरकार उदासीन रही तो हमें आंदोलन का रास्ता भी अख्तियार करना पड़ सकता है।
उपमुख्यमंत्री ने अधिकारियों से बात कर कहा कि पत्रकारों के हितों के लिए सरकार भी गंभीर है और राजस्थान जर्नलिस्ट हेल्थ स्कीम को तुरंत लागू कर उसमें पत्रकारों के कार्ड जारी किए जाएंगे।
दीया कुमारी ने कहा कि वे मीडिया फ्रेंडली है और ज्ञापन में शामिल आवास सहित अन्य मांगो का भी निदान करने के शीघ्र प्रयास करेंगी। उन्हाेंने कहा की वे सरकार के तौर पर पत्रकारों और सरकार के बीच सेतु का काम करेंगी जिससे पत्रकारों को आंदोलन की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।
इस दौरान प्रतिनिधि मंडल में छोटे लघु समाचार पत्रों के प्रदेश अध्यक्ष वरिष्ठ पत्रकार कमलेश गोयल, वरिष्ठ पत्रकार अनिल सिंघल, वरिष्ठ पत्रकार अविनाश शर्मा, वरिष्ठ पत्रकार मनीष माथुर एवं वरिष्ठ पत्रकार प्रशांत शर्मा मौजूद थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजीव