Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जम्मू, 25 मार्च (हि.स.)। शांति, सांप्रदायिक सौहार्द और समृद्धि को बढ़ावा देने के एक उल्लेखनीय प्रयास में भारतीय सेना ने रमजान के पवित्र महीने के दौरान राजौरी के समोटे में कौमी एकता इफ्तार का आयोजन किया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य समुदायों के बीच बंधन को मजबूत करना, शांति, युवा जुड़ाव और क्षेत्रीय विकास पर जनता की राय एकत्र करना और सामाजिक प्रगति की दिशा में प्रयासों को संरेखित करना था।
राज्य सरकार के अधिकारियों, सरपंचों, पंचों, सामाजिक कार्यकर्ताओं, धार्मिक नेताओं और अन्य प्रमुख नागरिकों सहित लगभग 267 स्थानीय लोगों ने इस सभा में भाग लिया। दर्शकों में से कई वक्ताओं ने सांप्रदायिक सौहार्द, शिक्षा, रोजगार सृजन और नशीली दवाओं के खतरे से निपटने पर अपने विचार साझा किए।
कार्यक्रम का समापन सभी उपस्थित लोगों के लिए इफ्तार के साथ हुआ जो कृतज्ञता और एकता का प्रतीक है। स्थानीय लोगों ने भारतीय सेना की पहल की सराहना की और कहा कि इस तरह के कार्यक्रम भाईचारे को मजबूत करने और दक्षिण पीर पंजाल क्षेत्र में शांतिपूर्ण माहौल बनाने में मदद करते हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा