जम्मू-कश्मीर, लद्दाख में 3.6 लाख से अधिक छात्र बोस परीक्षा में हुए शामिल
जम्मू, 25 मार्च (हि.स.)। जेकेबोस ने 10वीं, 11वीं और 12वीं कक्षाओं की वार्षिक परीक्षाएँ सफलतापूर्वक आयोजित कीं जो जम्मू-कश्मीर और लद्दाख केंद्र शासित प्रदेशों में 3600 केंद्रों पर आयोजित की गईं। कुल मिलाकर 3.6 लाख से अधिक छात्रों ने सॉफ्ट और हार्ड दो
जम्मू-कश्मीर, लद्दाख में 3.6 लाख से अधिक छात्र बोस परीक्षा में हुए शामिल


जम्मू, 25 मार्च (हि.स.)। जेकेबोस ने 10वीं, 11वीं और 12वीं कक्षाओं की वार्षिक परीक्षाएँ सफलतापूर्वक आयोजित कीं जो जम्मू-कश्मीर और लद्दाख केंद्र शासित प्रदेशों में 3600 केंद्रों पर आयोजित की गईं।

कुल मिलाकर 3.6 लाख से अधिक छात्रों ने सॉफ्ट और हार्ड दोनों क्षेत्रों में स्थापित निर्धारित केंद्रों पर परीक्षा दी। जेकेबोस ने जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के सभी जिलों में निष्पक्ष, सुचारू और पारदर्शी परीक्षा आयोजित करने में अपना पूरा सहयोग देने के लिए स्कूल शिक्षा, पुलिस, जिला प्रशासन और डाक विभागों का आभार व्यक्त किया है।

समयबद्ध तरीके से पेपरों की निष्पक्ष जाँच सुनिश्चित करने के लिए एक कुशल प्रणाली के साथ मूल्यांकन प्रक्रिया पहले ही शुरू हो चुकी है। बोस निर्धारित प्रोटोकॉल का पालन करते हुए समय पर परिणामों के संकलन और घोषणा की उम्मीद करता है।

इस बीच बोर्ड संबद्ध संस्थानों से आंतरिक मूल्यांकन के रिकॉर्ड की पुष्टि करने की प्रक्रिया में है और संबंधित स्कूल प्रबंधन को सलाह दी गई है कि वे छोटी-मोटी गलतियों की घटनाओं को रोकने के लिए छात्रों के प्रामाणिक रिकॉर्ड प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें।

हिन्दुस्थान समाचार / अमरीक सिंह