Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जबलपुर, 25 मार्च (हि.स.)। मध्य प्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी (एम.पी. ट्रांसको) के प्रदेश में विभिन्न मैदानी कार्यालयों में कार्यरत कंपनी कैडर के कार्यपालन अभियंताओं को कार्पोरेट कार्यप्रणाली से अवगत कराने के उद्देश्य से मंगलवार को मुख्यालय जबलपुर में एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गई, जिसमें जबलपुर स्थित विभिन्न कार्पोरेट कार्यालयों में पदस्थ विषय विशेषज्ञों द्वारा अपने संकाय से संबंधित विभागीय विषयों के संबंध में विस्तार पूर्वक अवगत कराया गया। साथ ही इस कार्यशाला में मैदानी अधिकारियों की दैनिंदिक कार्यप्रणाली के दौरान आने वाली समस्याओं व दुविधाओं के निदान के साथ ही कार्पाेरेट, मैदानी कार्यालयों से क्या-क्या अपेक्षाएं रखता है, इस पर भी संवाद हुआ। इस कार्यशाला में मध्यप्रदेश से मैदानी कार्यालयों में पदस्थ कंपनी कैडर के 54 कार्यपालन अभियंताओं ने हिस्सा लिया।
कार्यशाला के प्रारंभिक सत्र को संबोधित करते हुये एम.पी. ट्रांसको के प्रबंध संचालक इंजी. सुनील तिवारी ने कहा कि ये कार्यपालन अभियंता कंपनी के फ्यूचर लीडर है, जो वर्तमान में भी फील्ड के सभी महत्वपूर्ण कार्यों को दक्षतापूर्वक अंजाम देते है। उन्होंने आव्हान किया कि कंपनी कैडर के इन सभी अभियंताओं को लीडरशीप क्वालिटी के साथ कंपनी के कार्यों में इवॉल्व होने की आवश्यकता है, ताकि वो विषम से विषम परिस्थितियों में भी अपने व कंपनी के अस्तित्व को बनाये रख सकें। उन्होंने कहा कि आने वाला समय में एम.पी. ट्रांसको को देश की सर्वश्रेष्ठ कंपनियों में से बनाये रखने की एक बहुत बड़ी चुनौती रहेगी, अभियंता स्वंय में साफ्ट स्क्लि डेवलप कर, इनोवोटिव कार्यशैली, समय के अनुसार परिवर्तन स्वीकार करने, सीखने की उत्सुकता रखने तथा कार्यों को नये तौर तरीकों से संपादित कर आसानी से इस चुनौती का सामना कर सकते है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विलोक पाठक