जेएलडब्ल्यू इंडियन ओपन: अनाहत, जोशना, आकांक्षा और वीर तीसरे दौर में पहुंचे, रमित टंडन बाहर
मुंबई, 25 मार्च (हि.स.)। भारत की नई नंबर एक महिला स्क्वैश खिलाड़ी अनाहत सिंह ने जेएसडब्ल्यू इंडियन ओपन के दूसरे दौर में जबरदस्त जीत दर्ज की। बॉम्बे जिमखाना में खेले जा रहे इस पीएसए स्क्वैश कॉपर टूर्नामेंट के दूसरे दिन अनाहत ने शानदार प्रदर्शन किया, ज
जेएलडब्ल्यू इंडियन ओपन 2025


मुंबई, 25 मार्च (हि.स.)। भारत की नई नंबर एक महिला स्क्वैश खिलाड़ी अनाहत सिंह ने जेएसडब्ल्यू इंडियन ओपन के दूसरे दौर में जबरदस्त जीत दर्ज की। बॉम्बे जिमखाना में खेले जा रहे इस पीएसए स्क्वैश कॉपर टूर्नामेंट के दूसरे दिन अनाहत ने शानदार प्रदर्शन किया, जबकि जोशना चिनप्पा और शीर्ष वरीय आकांक्षा सालुंखे ने भी अगले दौर में प्रवेश किया। पुरुष वर्ग में वीर चौत्रानी ने बड़ा उलटफेर करते हुए पांचवीं वरीयता प्राप्त खिलाड़ी को हराया।

अनाहत सिंह की दमदार जीत

17 वर्षीय अनाहत सिंह ने स्पेन की क्रिस्टिना गोमेज के खिलाफ आक्रामक खेल दिखाया और 30 मिनट में मुकाबला 3-1 (11-5, 9-11, 11-5, 11-2) से जीत लिया। जोशना चिनप्पा ने स्पेन की सोफिया माटेओस को 3-0 (11-1, 11-7, 11-8) से हराकर आसानी से अगले दौर में जगह बनाई। वहीं, शीर्ष वरीय आकांक्षा सालुंखे ने तन्वी खन्ना को 3-1 (6-11, 11-8, 11-7, 11-4) से मात दी।

वीर चौत्रानी ने किया बड़ा उलटफेर

पुरुष वर्ग में भारत के वीर चौत्रानी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पांचवीं वरीयता प्राप्त खिलाड़ी साइमन हर्बर्ट को 3-1 (11-4, 10-12, 16-14, 11-6) से हराकर टूर्नामेंट का पहला बड़ा उलटफेर किया। इसके अलावा छठी वरीयता प्राप्त अभय सिंह ने फ्रांस के मेल्विल सियानिमानिको को 3-0 (11-5, 11-8, 11-7) से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया।

रमित टंडन और वेलवन सेन्थिलकुमार बाहर

भारत के नंबर एक पुरुष स्क्वैश खिलाड़ी रमित टंडन के लिए यह दिन निराशाजनक रहा। वह मलेशिया के अमीशेनराज चंदरन से 3-2 (5-11, 1-11, 11-6, 11-4, 11-6) से हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गए। एक अन्य भारतीय खिलाड़ी वेलवन सेन्थिलकुमार को मिस्र के करीम एल टॉर्की ने 3-0 (11-7, 11-3, 11-5) से हराया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय