राजकीय मेडिकल कॉलेज में फेको मशीन की स्थापना, मोतियाबिंद के मरीजों को मिलेगा लाभ
जालौन, 25 मार्च (हि.स.)। राजकीय मेडिकल कॉलेज, में नेत्र रोग विभाग को और अधिक सशक्त बनाने के उद्देश्य से फेको मशीन की स्थापना की गई है। प्रधानाचार्य प्रो. डॉ. अरविंद त्रिवेदी के कुशल मार्गदर्शन में आधुनिक तकनीक से अब मोतियाबिंद के मरीजों को अत्याधुनिक
फेंको मशीन


जालौन, 25 मार्च (हि.स.)। राजकीय मेडिकल कॉलेज, में नेत्र रोग विभाग को और अधिक सशक्त बनाने के उद्देश्य से फेको मशीन की स्थापना की गई है। प्रधानाचार्य प्रो. डॉ. अरविंद त्रिवेदी के कुशल मार्गदर्शन में आधुनिक तकनीक से अब मोतियाबिंद के मरीजों को अत्याधुनिक ऑपरेशन की सुविधा स्थानीय स्तर पर ही उपलब्ध होगी, जिससे उन्हें अन्य बड़े चिकित्सा संस्थानों में जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। फेको मशीन के माध्यम से मोतियाबिंद के ऑपरेशन कम समय में और अधिक सटीकता के साथ किए जा सकते हैं। इस तकनीक से मरीजों को जल्दी ठीक होने में मदद मिलती है और उनकी दृष्टि में जल्द सुधार देखने को मिलता है।

प्रधानाचार्य डॉ. अरविंद त्रिवेदी ने बताया कि मशीन की स्थापना से जनपद के मरीजों को बेहतर और सहज चिकित्सा सेवाएं मिलेंगी। उन्होंने कहा कि यह सुविधा खासतौर पर उन मरीजों के लिए लाभकारी होगी, जो महंगे निजी अस्पतालों में उपचार करवाने में असमर्थ होते हैं। फेको मशीन की स्थापना के पहले ही दिन तीन मोतियाबिंद के मरीजों का सफल ऑपरेशन किया गया। यह ऑपरेशन नेत्र रोग विभाग के आचार्य एवं विभागाध्यक्ष डॉ. आर.एन. कुशवाहा के नेतृत्व में किया गया। उनके साथ सहायक आचार्य डॉ. नवीन सिरोही, डॉ. सूर्य प्रकाश शुक्ला (एसआर) और विभाग में अध्ययनरत पीजी छात्र भी शामिल रहे। इसके अलावा, अन्य चिकित्सा कर्मचारियों ने भी इस प्रक्रिया में योगदान दिया। फेको मशीन की स्थापना से राजकीय मेडिकल कॉलेज में नेत्र रोग विभाग की चिकित्सा सेवाओं में महत्वपूर्ण बढ़ोतरी हुई है। इससे न केवल मरीजों को अत्याधुनिक उपचार मिलेगा, बल्कि मेडिकल छात्रों को भी नई तकनीकों से सीखने का अवसर प्राप्त होगा। इस पहल से जनपद के उन मरीजों को विशेष लाभ मिलेगा, जिन्हें मोतियाबिंद की समस्या के लिए बेहतर इलाज की आवश्यकता होती है। अब उन्हें ऑपरेशन के लिए दूर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी, जिससे समय और धन दोनों की बचत होगी। राजकीय मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने यह आश्वासन दिया है कि भविष्य में भी चिकित्सा सुविधाओं का विस्तार कर मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।

हिन्दुस्थान समाचार / विशाल कुमार वर्मा