Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जोधपुर, 25 मार्च (हि.स.)। उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी मंगलवार सुबह जोधपुर पहुंची। यहां जोधपुर एयरपोर्ट पर उनका भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा जोरदार स्वागत किया गया। इसके बाद वह बाड़मेर रवाना हो गई।
निर्धारित कार्यक्रम अनुसार उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी मंगलवार को सुबह जोधपुर एयरपोर्ट पहुंची तथा यहां से सडक़ मार्ग से राजस्थान स्थापना दिवस सप्ताह के उपलक्ष्य में राज्य स्तरीय महिला सम्मेलन में सम्मिलित होने के लिए बाड़मेर रवाना हुई। जोधपुर पहुंचने पर उनका एयरपोर्ट पर भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं द्वारा जोरदार स्वागत किया गया। इस दौरान यहां काफी संख्या में महिला कार्यकर्ता भी उपस्थित रही। उन्होंने दिया कुमारी का माल्यार्पण कर और बुके भेंट कर स्वागत किया। स्वागत के साथ ही कई लोगों ने उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी को अपनी समस्याओं से संबंधित ज्ञापन भी सौंपे।
हिन्दुस्थान समाचार / सतीश