Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
कानपुर, 25 मार्च (हि.स.)। कमिश्नरेट के चार वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में मंगलवार को शहर में कई कार्यक्रम आयोजित किए गए। इसी क्रम में आर्य नगर स्थित द स्पोर्ट्स हब (टीएसएच) में उत्तर प्रदेश पुलिस के महानिदेशक प्रशांत कुमार पहुंचे। यहां उन्होंने खेल सुविधाओं का जायजा लेते हुए विशेष रूप से टीएसएच की शूटिंग रेंज में निशानेबाजी का अनुभव लिया।
टीएसएच पहुंचे महानिदेशक प्रशांत कुमार ने स्क्वैश कोर्ट और क्रिकेट ग्राउंड का भी जायजा लिया और वहां उपलब्ध सुविधाओं को अत्यंत प्रभावशाली बताया। उन्होंने कहा कि टीएसएच जैसे विश्वस्तरीय खेल केंद्र न केवल खिलाड़ियों के प्रशिक्षण में सहायक होते हैं, बल्कि प्रदेश में खेल संस्कृति को भी बढ़ावा देते हैं।
सभी खेल सुविधाओं को एक ही छत के नीचे देखने पर उन्होंने इसकी जमकर तारीफ की और कहा कि प्रदेश के हर जिले में इस प्रकार की खेल संरचनाएं होनी चाहिए। इससे प्रदेश में खेल प्रतिभाओं को नई ऊंचाइयां मिलेंगी और राज्य में खेलों का स्तर और ऊंचा उठेगा। जिसे लेकर वह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से इस सम्बंध में चर्चा करेंगे।
हिन्दुस्थान समाचार / रोहित कश्यप