Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जम्मू, 25 मार्च (हि.स.)। जिला विकास परिषद के चेयरमैन भारत भूषण ने आज जिले भर में छोटी नहरों और कुहलों से गाद निकालने के काम की प्रगति की समीक्षा के लिए एक बैठक की अध्यक्षता की। जिला मुख्यालय में आयोजित बैठक में डीडीसी के उपाध्यक्ष सूरज सिंह भी मौजूद थे।
कार्यों की धीमी गति पर चिंता व्यक्त करते हुए डीडीसी चेयरमैन ने संबंधित विभागों को प्रक्रिया में तेजी लाने और एक सप्ताह के भीतर इसे पूरा करने का निर्देश दिया। उन्होंने जमीनी स्तर पर समन्वित प्रयासों की आवश्यकता पर जोर दिया और ग्रामीण विकास विभाग और सिंचाई एवं बाढ़ नियंत्रण विभाग की टीमों को संयुक्त निरीक्षण करने का निर्देश दिया। चेयरमैन ने जोर देकर कहा कि साइट पर जाकर निरीक्षण करने से गाद निकालने और सफाई कार्यों की प्रगति में बाधा डालने वाले किसी भी मुद्दे की पहचान करने और उसे हल करने में मदद मिलेगी।
बैठक में मुख्य योजना अधिकारी उत्तम सिंह, सहायक आयुक्त विकास डॉ. विकास शर्मा और एडी प्लानिंग सतीश शर्मा ने भाग लिया। सिंचाई विभाग और अखनूर के खंड विकास अधिकारी और कार्यकारी अभियंता, साथ ही रावी तवी सिंचाई परिसर और ग्रामीण इंजीनियरिंग विंग के प्रतिनिधि वर्चुअली बैठक में शामिल हुए।
जिले के विभिन्न हिस्सों से आए किसानों जिनमें गजन सिंह, तिलक राज, शमशेर सिंह और देविंदर सिंह शामिल थे ने भी ऑनलाइन भाग लिया और अपनी चिंताओं को साझा किया तथा चल रहे कार्यों पर प्रतिक्रिया दी।
हिन्दुस्थान समाचार / अमरीक सिंह