एसडीएम पर हमला करने के आरोप में पंचायत सचिव गिरफ्तार, दो घायल
शिमला, 25 मार्च (हि.स.)। जिला शिमला के डोडरा क्वार में पंचायत सचिव द्वारा एसडीएम कार्यालय में घुसकर हंगामा करने और उन पर हमले की कोशिश करने का मामला सामने आया है। इस दौरान आरोपी ने एसडीएम के साथ मौजूद सरकारी कर्मचारियों और पुलिस कर्मियों पर भी हमला क
Crime


शिमला, 25 मार्च (हि.स.)। जिला शिमला के डोडरा क्वार में पंचायत सचिव द्वारा एसडीएम कार्यालय में घुसकर हंगामा करने और उन पर हमले की कोशिश करने का मामला सामने आया है। इस दौरान आरोपी ने एसडीएम के साथ मौजूद सरकारी कर्मचारियों और पुलिस कर्मियों पर भी हमला किया, जिससे एक क्लर्क और एक हैड कांस्टेबल घायल हो गए। पुलिस ने आरोपी पंचायत सचिव को मौके से गिरफ्तार कर लिया है और उसके खिलाफ विभिन्न आपराधिक धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।

घटना सोमवार दोपहर करीब 1:15 बजे की है। एसडीएम डोडरा क्वार धर्मेश कुमार अपने कार्यालय में एक महत्वपूर्ण बैठक ले रहे थे, जिसमें कई सरकारी अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे। इसी दौरान डोडरा क्वार तहसील के ग्राम पंचायत जाखा का सचिव नारायण सिंह निवासी धंधरवाड़ी, डाकघर क्वार, तहसील डोडरा क्वार अचानक बिना अनुमति बैठक में घुस आया और एसडीएम से दुर्व्यवहार करने लगा।

मामले के अनुसार पंचायत सचिव ने एसडीएम को धमकी दी और उन पर हमला करने के लिए दौड़े। इस पर बैठक में मौजूद सरकारी कर्मचारियों और पुलिस कर्मियों ने बीच-बचाव करने की कोशिश की लेकिन नारायण सिंह ने उन्हें भी नहीं बख्शा और उन पर भी हमला कर दिया।

हैड कांस्टेबल और क्लर्क घायल

जब पंचायत सचिव को रोकने का प्रयास किया गया तो उन्होंने पुलिस कर्मी हेड कांस्टेबल गुलाब और क्लर्क सुच्चा सिंह पर हमला कर दिया। इस हमले में दोनों घायल हो गए। हेड कांस्टेबल गुलाब की हाथ की उंगलियों में गंभीर चोट आई है और उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। क्लर्क को भी हल्की चोटें आई हैं।

घटना के बाद पुलिस को तुरंत सूचित किया गया। पुलिस थाना चिड़गांव में आरोपी पंचायत सचिव नारायण सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। एसडीएम डोडरा क्वार के कर्मचारी सुच्चा सिंह की शिकायत पर पंचायत सचिव के खिलाफ चिडग़ांव थाना में भारतीय न्याय संहिता की धारा 132, 121(2), 352 और 351(2) के तहत मामला दर्ज किया गया है। चिडग़ांव पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच तेज कर दी गई है और आरोपित के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

आरोपी पहले भी कर चुका है ऐसा कृत्य

जानकारी अनुसार आरोपी पंचायत सचिव नारायण सिंह मानसिक रूप से अस्वस्थ बताया जा रहा है। कुछ वर्ष पहले भी वह इस तरह की घटना को अंजाम दे चुका है। हालांकि अभी तक हमले की सही वजह सामने नहीं आई है।

डीएसपी रोहड़ू प्रणव चौहान ने मंगलवार को बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई जारी है। वहीं एसडीएम डोडरा क्वार धर्मेश ने कहा कि इस घटना की सूचना जिला प्रशासन को दे दी गई है। इस मामले में अतिरिक्त जिला उपायुक्त शिमला को भी अवगत करा दिया गया है, ताकि आगे की कार्रवाई की जा सके।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / उज्जवल शर्मा