Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
मुरादाबाद, 25 मार्च (हि.स.)। जुमा अलविदा, ईद की नमाज़ लेकर पीस कमेटी (अमन कमेटी) की एक बैठक मंगलवार सिविल लाइन स्थित पुलिस लाइन में सम्पन्न हुई। बैठक में पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने कहा कि आगामी त्याेहारों को हमें परंपरागत तरीके से शांतिपूर्वक हर्षोल्लास के साथ मनाना है। कोई भी नई परंपरा न शुरू करें और कोई भी व्यक्ति या घटना संदिग्ध लगे तो तुरंत इसकी सूचना दें। अमन कमेटी की बैठक में समाज के संभ्रांत व्यक्ति, सभी धर्मों के धर्मगुरु, जुलूस के आयोजक आदि मौजूद रहे। इस दौरान उपस्थित समाज के सभी वर्गों के लोगों से वार्ता कर शांति व सौहार्द बनाए रखने की अपील की गई।
पुलिस अधीक्षक नगर कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि अलविदा व ईद की नमाज को सकुशल संपन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन की ओर से तैयारी की जा रही है। उन्होंने लोगों से अपील की कि रोजेदार अलविदा की नमाज अपनी मस्जिद परिसर में पारंपरिक रूप से ही अदा करें।
अपर जिलाधिकारी नगर ज्योति सिंह ने कहा कि सोशल मीडिया पर सतर्क दृष्टि रखी जा रही है। जो भी व्यक्ति आपत्तिजनक, भ्रामक या अफवाह फैलाने वाली पोस्ट या शेयर करेगा, उसके विरुद्ध कठोरतम कार्रवाई की जाएगी।
बैठक में एडीएम प्रशासन गुलाबचंद, एसपी ट्रैफिक सुभाष चंद्र गंगवार, एसपी देहात कुंवर अकाश सिंह, सदर कोतवाली क्षेत्राधिकारी सुनीता दहिया समेत सभी सीओ, शहर इमाम सैयद मासूम अली आजाद, मुफ्ती सैयद फहद अली आदि उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल