टायर चैक करने के दौरान पिकअप ने टैंकर चालक को कुचला
जयपुर, 25 मार्च (हि.स.)। अजमेर रोड पर बढ़ारणा पुलिया के पास मंगलवार शाम एक तेज रफ्तार पिकअप ने टैंकर चालक को टक्कर मार दी। इससे उसकी मौत हो गई। हादसे के बाद चालक पिकअप लेकर भाग निकला। चालक टैंकर का टायर चेक कर रहा था इसी दौरान पिकअप ने उसे टक्कर मारी
तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने बस का इंतजार कर रही बुजुर्ग महिला को कुचला


जयपुर, 25 मार्च (हि.स.)। अजमेर रोड पर बढ़ारणा पुलिया के पास मंगलवार शाम एक तेज रफ्तार पिकअप ने टैंकर चालक को टक्कर मार दी। इससे उसकी मौत हो गई। हादसे के बाद चालक पिकअप लेकर भाग निकला। चालक टैंकर का टायर चेक कर रहा था इसी दौरान पिकअप ने उसे टक्कर मारी थी। हिट एण्ड रन मामले की जांच दुर्घटना थाना पुलिस पश्चिम कर रही है। पुलिस हादसे के बाद फरार पिकअप और उसके चालक की तलाश शुरू कर दी है।

पुलिस के अनुसार गुजरात निवासी 45 वर्षीय मनूभाई ठाकुर पुत्र बाबू भाई टैंकर लेकर जा रहा था इसी दौरान मंगलवार शाम वह बढ़ारणा पुलिया के पास टैंकर का टायर चैक करने के लिए रुका। टायर चेक कर ही रहा था कि एक तेज रफ्तार पिकअप ने उसे टक्कर मार दी। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने घायल अवस्था में उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां पर उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई।

जांच अधिकारी हेड कांस्टेबल भरत ने बताया कि हादसे की जानकारी मृतक के परिजनों को दे दी है। चालक के शव को कांवटिया अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया गया है। चालक टैंकर के टायर चेक कर रहा था इसी दौरान एक पिकअप ने उसे टक्कर मार दी। इससे उसकी मौत हो गई। हादसे के बाद फरार पिकअप और उसके चालक की तलाश की जा रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश