Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
रामगढ़, 24 मार्च (हि.स.)। रामगढ़ की श्री श्री रामनवमी पूजा महासमिति जहां एक तरफ त्यौहार को भव्यता देने में जुटी हुई है, वहीं दूसरी तरफ गरीबों की सेवा भी कर रही है। महासमिति के अध्यक्ष धर्मेंद्र साहू उर्फ भोपाली सोमवार को गोला प्रखंड के कामता गांव में किशोर रजक के घर पहुंचे। किशोर रजक के निधन के बाद बड़ी मुश्किल से उनके परिवार वालों ने उनका अंतिम संस्कार किया था। इस परिवार को 11000 रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की गई। किशोर रजक के परिवार की आर्थिक स्थिति बहुत ही खराब है। परिवार की खराब आर्थिक स्थिति की सूचना श्री श्री रामनवमी पूजा महासमिति रामगढ़ के अध्यक्ष धर्मेंद्र साव भोपाली को मिली। श्राद्ध कर्म के लिए ग्यारह हजार रुपए का चेक मृतक के पुत्र प्रितम रजक को सौंपा।
धर्मेंद्र साव उर्फ भोपाली ने कहा समाज के जरुरतमंदों की मदद करना ही नर सेवा और नारायण सेवा। महासमिति हर सुख-दुख में सनातन धर्म के लोगों के साथ खड़ी है। आगे उन्होंने कहा कि महासमिति की ओर से गोला डीवीसी चौक निवासी मृतक नील पांडेय के परिजनों को भी आर्थिक सहयोग किया जाएगा। मृतक नील पांडे के आवास में जाकर पुण्य आत्मा की शांति के लिए भगवान से प्रार्थना की। इस अवसर पर के महासमिति के उपाध्यक्ष गौतम महतो, मुख्य संरक्षक राजेश ठाकुर, छोटू वर्मा, भागीरथ पोद्दार, आशीष शर्मा, रामा करमाली, गौतम मिश्रा, अभिषेक खत्री, शिवा प्रजापति सहित अन्य मौजूद थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश