Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
नई दिल्ली, 24 मार्च (हि.स.)। दिल्ली हाई कोर्ट के जज जस्टिस यशवंत वर्मा के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग करते हुए सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर की गई है। वकील मैथ्यूज नेदुम्परा और दूसरे याचिकाकर्ताओं ने दायर याचिका में मांग की है कि दिल्ली पुलिस को जस्टिस वर्मा के आवास पर आग लगने की घटना के मामले में एफआईआर दर्ज करके प्रभावी जांच करने के दिशा-निर्देश जारी किये जाएं।
याचिका में कहा गया है कि चीफ जस्टिस की ओर से गठित तीन सदस्यीय जांच समिति को जस्टिस वर्मा के आवास पर आग लगने की घटना की जांच करने का कोई अधिकार नहीं है। वो घटना भारतीय न्याय संहिता के तहत विभिन्न संज्ञेय अपराधों के दायरे में आती है। याचिका में कहा गया है कि जांच समिति को इस तरह जांच का अधिकार देने के फैसले का कोई मतलब नहीं है, क्योंकि सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम को खुद को ऐसा आदेश देने का अधिकार नहीं है। याचिका में कहा गया है कि जब अग्निशमन दल और दिल्ली पुलिस ने आग बुझाने का काम किया तो यह भारतीय न्याय संहिता के विभिन्न प्रावधानों के तहत संज्ञेय अपराध है और यह पुलिस का कर्तव्य है कि वो एफआईआर दर्ज करे। याचिका में कहा गया है कि जस्टिस वर्मा के बयान पर अगर विश्वास भी कर लिया जाए तो यह सवाल बना हुआ है कि उन्होंने एफआईआर दर्ज क्यों नहीं कराई।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / वीरेन्द्र सिंह