Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
—क्यूआर कोड से ट्वीन बिन के सफाई की हो रही निगरानी
वाराणसी, 24 मार्च (हि.स.)। वाराणसी नगर निगम ने शहरी क्षेत्र में कूड़ा प्रबंधन में एक नई पहल शुरू की है, जिसके तहत शहर के प्रमुख स्थानों पर हैंगिंग ट्वीन बिन लगाए जा रहे हैं। नगर आयुक्त अक्षत वर्मा की पहल से इसे लागू किया गया है, और इस कार्य के लिए कोलकाता (पश्चिम बंगाल) की कंपनी एड माई बिन को जिम्मेदारी दी गई है।
यह ट्वीन बिन दो भागों में विभाजित होते हैं, जिनकी कुल क्षमता 80 किलोग्राम है, और इन बिनों का नियमित रूप से कूड़ा उठाने का कार्य भी कंपनी ही करती है। कूड़ा उठाने की प्रक्रिया की निगरानी अब क्यूआर कोड के माध्यम से की जाएगी, जो बिन पर लगे होते हैं। यह क्यूआर कोड कंपनी के कार्यालय में लगे कंप्यूटर से ट्रैक किया जाता है, जिसकी कम्पनी द्वारा अपने आफिस में कम्प्यूटर से निगरानी की जाएगी। सबसे महत्वपूर्ण पहलू यह है कि इस पहल पर नगर निगम की तरफ से कोई भी धनराशि खर्च नहीं की जा रही है। इसका पूरा खर्च कंपनी डस्ट बिन पर विज्ञापन के माध्यम से अर्जित आय से वहन करेगी।
नगर निगम के अफसरों के अनुसार पहले चरण में कंपनी को 200 यूनिट यानी 400 ट्वीन बिन लगाने का लक्ष्य दिया गया है, जिसमें एक बिन गीले कूड़े के लिए और दूसरा सूखे कूड़े के लिए होगा। अब तक, 65 स्थानों पर ट्वीन बिन लगाए जा चुके हैं। इनमें सिगरा नगर निगम के पास, लहुराबीर से मैदागिन, दशाश्वमेध घाट, गोदौलिया आदि क्षेत्र शामिल है। इस संबंध में एड माई बिन के प्रतिनिधि बुद्धदेव मिताई ने बताया कि शीघ्र ही इस पहल को लंका और अन्य प्रमुख क्षेत्रों में भी लागू किया जाएगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी