विहिप गुवाहाटी की बैठक, राम महोत्सव की तैयारी
गुवाहाटी, 24 मार्च (हि.स.)। विश्व हिंदू परिषद (विहिप) गुवाहाटी की ओर से आज बताया गया है कि विहिप की गुवाहाटी महानगर जिले की एक महत्वपूर्ण पूर्ण बैठक पिछले दिनों पानबाजार मुख्य कार्यालय में आयोजित हुई। बैठक में 12 प्रखंडों के अध्यक्ष और सचिवों सहित म
विहिप गुवाहाटी की बैठक से संबंधित तस्वीर।


विहिप गुवाहाटी की बैठक से संबंधित तस्वीर।


गुवाहाटी, 24 मार्च (हि.स.)। विश्व हिंदू परिषद (विहिप) गुवाहाटी की ओर से आज बताया गया है कि विहिप की गुवाहाटी महानगर जिले की एक महत्वपूर्ण पूर्ण बैठक पिछले दिनों पानबाजार मुख्य कार्यालय में आयोजित हुई। बैठक में 12 प्रखंडों के अध्यक्ष और सचिवों सहित महानगर जिले के अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।

बैठक की अध्यक्षता अध्यक्ष सबिन राजखोवा ने की, जबकि सचिव रतुल डेका ने बैठक का उद्देश्य स्पष्ट करते हुए संगठन को और मजबूत करने की योजनाओं को सामने रखा। गुवाहाटी विभाग के सचिव चंदन राभा ने आगामी छह महीनों की कार्ययोजना प्रस्तुत की।

गुवाहाटी महानगर जिला प्रचार सचिव मुकुटेश्वर गोस्वामी ने सोमवार को बताया कि 30 मार्च से 6 अप्रैल तक पूरे उत्तर-पूर्वी क्षेत्र में राम महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। इस महोत्सव का उद्देश्य समाज में भगवान श्रीराम के बारे में किसी भी प्रकार के दुष्प्रचार को रोकना और बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक सभी को उनके आदर्शों से प्रेरित करना है। इस आयोजन के माध्यम से राम महोत्सव के महत्व को बौद्धिक प्रवचनों के जरिए प्रस्तुत किया जाएगा, ताकि अखंड भारत में रामराज्य की स्थापना का मार्ग प्रशस्त हो।

इसके अलावा, लंबे समय से निष्क्रिय उत्तर गुवाहाटी अमीनगांव प्रखंड के लिए नए नेतृत्व का चयन किया गया। दिलीप बोरा को अध्यक्ष और नवजीत तमुली को सचिव नियुक्त कर एक सशक्त समिति का गठन किया गया।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश