Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जम्मू, 24 मार्च (हि.स.)। वरिष्ठ भाजपा नेता और जम्मू पश्चिम के विधायक अरविंद गुप्ता ने पलौडा से नहर हेड (आरडी 22000 से 25840 मीटर एमआरसी) तक चल रहे नहर लाइनिंग प्रोजेक्ट का व्यापक निरीक्षण किया जिसे 6.89 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से क्रियान्वित किया जा रहा है। इस परियोजना का उद्देश्य सिंचाई सुविधाओं को बढ़ाना, कुशल जल वितरण सुनिश्चित करना और क्षेत्र के लिए जल प्रबंधन में सुधार करना है। इस दौरे के दौरान अरविंद गुप्ता ने ब्लू-ग्रीन प्रोजेक्ट के तहत रणबीर नहर के सौंदर्यीकरण कार्य की भी समीक्षा की, जिसे पलौरडा से जम्मू के नहर हेड तक 71.34 लाख रुपये के बजट आवंटन के साथ क्रियान्वित किया जा रहा है। यह पहल पारिस्थितिक स्थिरता में योगदान करते हुए नहर के सौंदर्य को बढ़ाने के लिए बनाई गई है।
इन कार्यों के अलावा विधायक ने 16.57 लाख रुपये की लागत से आरडी 22000 से 25840 मीटर तक रणबीर नहर की चल रही सिल्ट सफाई का निरीक्षण किया। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि इस परियोजना के समय पर क्रियान्वयन से पानी का सुचारू प्रवाह सुनिश्चित होगा, जिससे निर्बाध सिंचाई आपूर्ति सुनिश्चित होने से कृषक समुदाय को लाभ होगा। उन्होंने सिंचाई विभाग के अधिकारियों से भी बातचीत की और उनसे परियोजनाओं की गुणवत्ता बनाए रखने और समय पर पूरा करने का आग्रह किया। उन्होंने दोहराया कि भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार शहरी और ग्रामीण दोनों आबादी की बढ़ती जरूरतों को पूरा करने के लिए जम्मू के जल बुनियादी ढांचे को आधुनिक बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा