फिरहाद हकीम ने हावड़ा में जल संकट समाधान के लिए बैठक की
हावड़ा, 24 मार्च (हि. स.)। हावड़ा जिले में फिलहाल जल संकट बरपा हुआ है। इसे देखते हुए सोमवार को हावड़ा जिला अंतर्गत बेलगछिया में कोलकाता नगरनिगम के मेयर फिरहाद हकीम पहुंचे। जब फिरहाद हकीम इलाके में पहुंचे तो उन्हें निवासियों के गुस्से का सामना करना पड
मेयर फिरहाद हकीम


हावड़ा, 24 मार्च (हि. स.)। हावड़ा जिले में फिलहाल जल संकट बरपा हुआ है। इसे देखते हुए सोमवार को हावड़ा जिला अंतर्गत बेलगछिया में कोलकाता नगरनिगम के मेयर फिरहाद हकीम पहुंचे। जब फिरहाद हकीम इलाके में पहुंचे तो उन्हें निवासियों के गुस्से का सामना करना पड़ा। स्थानीय लोगों से बातचीत करके समस्या का समाधान करने के आश्वासन के बावजूद स्थानीय लोग मुख्यमंत्री से हस्तक्षेप की मांग कर रहे हैं।

बेलगछिया में फिरहाद ने हावड़ा के जिला मजिस्ट्रेट, पुलिस आयुक्त और निगम के उच्च अधिकारियों के साथ बैठक की।

निवासियों को आश्वासन देते हुए उन्होंने कहा कि अगले दो-तीन साल के भीतर यहां का कचरा पूरी तरह से खाली हो जाएगा। यहां से नियमित रूप से कचरा हटाया जाएगा और दो महीने के भीतर कचरा प्रसंस्करण मशीनों की व्यवस्था की जाएगी ताकि कचरे के विशाल पहाड़ जमा न हों।

उल्लेखनीय है कि गुरुवार को पहले हावड़ा के बेलगछिया भगाड़ में भूस्खलन हुआ था। परिणामस्वरूप, दो भूमिगत पाइपलाइनों में बड़ी दरारें आ गईं और जमीन में दरारें आने से मकान ढह गया। हालांकि बेलगछिया चौराहे से केएमडीए द्वारा निर्मित वैकल्पिक पाइपलाइन के माध्यम से पानी उपलब्ध कराया गया। पाइपलाइनों में बड़ी दरारें आने से उत्तर हावड़ा जिले के एक बड़े क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति बाधित हो गई। इसकी वजह से शहर के करीब 20 वार्डों में शनिवार रात तक पानी नहीं पहुंचा। रविवार को भी हावड़ा में कई स्थानों पर जलापूर्ति बाधित रही। इस संकट में पानी की मांग को देखते हुए जल आपूर्तिकर्ताओं ने जोर-शोर से पानी का दाम बढ़ा दिया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गंगा