चारधाम और हेमकुंड साहिब के लिए अब तक 6,79,489 पंजीकरण
देहरादून, 24 मार्च (हि.स.)। चारधाम यात्रा के साथ ही हेमकुुंड साहिब यात्रा के लिए पंजीकरण में बेहद तेजी नजर आ रही है। अब तक पर्यटन विभाग की वेबसाइटद और मोबाइल ऐप पर 6,79,489 यात्रियों का पंजीकरण किया जा चुका है। पर्यटन विभाग ने सोमवार शाम को पंजीकरण
चारधाम


देहरादून, 24 मार्च (हि.स.)। चारधाम यात्रा के साथ ही हेमकुुंड साहिब यात्रा के लिए पंजीकरण में बेहद तेजी नजर आ रही है। अब तक पर्यटन विभाग की वेबसाइटद और मोबाइल ऐप पर 6,79,489 यात्रियों का पंजीकरण किया जा चुका है।

पर्यटन विभाग ने सोमवार शाम को पंजीकरण संबंधी आंकड़े जारी किए हैं। विभाग ने बताया कि यमुनोत्री धाम के लिए 1,22,349, गंगोत्री धाम के लिए 1,25,901, केदारनाथ धाम के लिए 2,19,714, बद्रीनाथ धाम के लिए 2,03,961 और हेमकुण्ड साहिब यात्रा के लिए 7,564 यात्रियों ने पंजीकरण किया है जबकि विभाग के 24X7 टोल फ्री नं0 0135-1364 पर कुल 3,666 यात्रियों ने पूछताछ की, जिनका समाधान किया गया।

हिन्दुस्थान समाचार / Vinod Pokhriyal