शहीद-ए-आजम भगत सिंह, राज गुरू और सुखदेव के बलिदान दिवस के मौके पर श्रद्धांजलि अर्पित
आरएस पुरा, 23 मार्च (हि.स.)। शहीद भगत सिंह मेमोरियल कमेटी आरएस पुरा की तरफ से रविवार को आरएस पुरा के शहीद भगत सिंह चौक में कार्यक्रम का आयोजन कर शहीद-ए-आजम भगत सिंह, राज गुरू और सुखदेव के बलिदान दिवस के मौके पर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। कमेटी के प्र
शदा्जंलि समाराेह के दाैरान माैजूद भाजपा विधायक््


आरएस पुरा, 23 मार्च (हि.स.)। शहीद भगत सिंह मेमोरियल कमेटी आरएस पुरा की तरफ से रविवार को आरएस पुरा के शहीद भगत सिंह चौक में कार्यक्रम का आयोजन कर शहीद-ए-आजम भगत सिंह, राज गुरू और सुखदेव के बलिदान दिवस के मौके पर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

कमेटी के प्रधान इंद्र सूदन की अध्यक्षता में आयोजित इस श्रद्धांजलि समारोह के दौरान आरएस पुरा जम्मू दक्षिण विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक डॉ. नरेंद्र सिंह रैणा मुख्य तौर पर उपस्थित रहे। इसके अलावा एसडीपीओ आरएस पुरा स. गुरमीत सिंह के साथ-साथ विभिन्न सामाजिक एवं धार्मिक संगठनों से जुड़े हुए लोगों के साथ-साथ कमेटी के अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।

इस मौके पर वक्ताओं ने अपने-अपने विचार रखे और शहीद ए आजम भगत सिंह, राजगुरु तथा सुखदेव को उनके बलिदान दिवस पर उन्हें याद किया। भाजपा विधायक डॉ. नरेंद्र सिंह रैणा ने कहा कि 23 मार्च 1930 को तीन महान क्रांतिकारी योद्धाओं भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु ने देश की आजादी के लिए लड़ते हुए युवाव्यवस्था में ही अपने प्राणों की आहुति दे दी और हंसते-हंसते फांसी के फंदे को चूमकर पूरी दुनिया में एक अनूठी मिसाल कायम की।

विधायक ने कहा कि बलिदानियों के बलिदान के कारण ही आज हमारा देश आजाद है और हम आजादी से रह रहे हैं। उन्होंने युवाओं से अपील करते हुए कहा कि हमें हमेशा देश की रक्षा के लिए तैयार रहना चाहिए और देश के भीतर जो देश विरोधी तत्व हैं उनके खिलाफ लड़ना चाहिए। इस मौके पर एसडीपीओ आरएस पुरा गुरमीत सिंह ने कहा कि हमारा पड़ोसी देश युवाओं को नशा जैसी बुरी आदतों की तरफ धकेलना के लिए नापाक साजिश से रच रहा है और पुलिस की तरफ से लगातार नशा के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। हाल ही में पुलिस की तरफ से ऐसे लोगों पर सख्त कार्रवाई की गई है।

उन्होंने जुवाओं से अपील करते हुए कहा कि वह देश के विकास तथा उन्नति में योगदान दें और समाज को खोखला करने वाले लोगों के बारे में पुलिस को जानकारी दें। इस अवसर पर ओम प्रकाश चाचू, लकी छाबड़ा, ओम प्रकाश आडवाणी, युवा जाट नेता विक्रम चौधरी, इंदिरा मेमोरियल स्कूल के प्रधानाचार्य रवि कुमार, गुरमीत सिंह बंटी तथा अजय कुमार सहित अन्य लोग भी मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / अमरीक सिंह