Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
कैलीफोर्निया, 23 मार्च (हि.स.)। भारतीय मूल की महिला ने बेटे के खून से ही अपने हाथों को रंग लिया।मां ने अमेरिका में बेटे की गला काटकर हत्या कर दी। महिला का पति से तलाक हो गया था। कैलीफोर्निया में आरेंज काउंटी के जिला अटार्नी आफिस की ओर से बताया गया कि यदि महिला बेटे की हत्या में दोषी पाई जाती है तो उसे अधिकतम 26 साल की सजा हो सकती है।
कैलीफोर्निया में रहने वाली भारतीय मूल की महिला सरिता रामराजू (48) का उसके पति प्रकाश राजू से वर्ष 2018 में तलाक हो गया। कानूनी लड़ाई के दौरान 11 साल के बेटे का संरक्षण पिता को सौंप दिया गया, लेकिन मां सरिता को बेटे से मिलने की अनुमति थी। बीते दिनों सरिता बेटे के लेकर डिजनीलैंड गई। एनबीसी लास एंजिलिस चैनल की रिपोर्ट के मुताबिक सरिता ने 19 मार्च को बेटे की गला काटकर हत्या कर दी। साथ ही खुद भी नींद की गोली खालीं। घटना का पता चला तो पुलिस मौके पर पहुंची। महिला को अस्पताल में दाखिल कराया। स्वस्थ होने पर उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। आरेंज काउंटी के जिला अटार्नी टाड स्पिटजर ने कहा कि किसी बच्चे के लिए सबसे सुरक्षित जगह मां-पिता की गोद होती है। लेकिन महिला ने उसे गले लगाने के बजाय गला काट कर हत्या कर दी।
हिन्दुस्थान समाचार / CP Singh