Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जोधपुर, 23 मार्च (हि.स.)। डांगियावास बाइपास पर रविवार को एक होटल के पास चलते ट्रक में अचानक से आग लग गई। उस दौरान कुड़ी भगतासनी थाने की एसआई शिमला जाट अपनी टीम के साथ पुलिस जीप से जा रही थी। उन्होंने ट्रक का पीछा कर जीप में लगे लाउड स्पीकर के जरिए ट्रक के चालक को हाईवे से गाड़ी को सुनसान जगह ले जाने को कहा। साथ ही वहां से गुजरने वाले अन्य चालकों व आमजन को भी सतर्क किया। बाद में उन्होंने ट्रक ड्राइवर को कैबिन से बाहर निकाला और आग बुझाने में सहायता की। सूचना मिलने पर बासनी फायर ब्रिगेड से पहुंची दो दमकलों की मदद से इस आग पर काबू पाया गया।
एसआई शिमला ने बताया कि आज दोपहर एक ट्रक डांगियावास बाइपास से अहमदाबाद से पीपाड़ सिटी की ओर जा रहा था। अचानक शताब्दी सर्किल से आगे गोरा होटल के आगे निकलते ही ट्रक की पिछली बॉडी में आग लग गई। उस दौरान कुड़ी थाने की जीप में वह जा रही थी। उन्होंने ट्रक का पीछा कर जीप में लगे लाउड स्पीकर के जरिए चालक को हाईवे से ट्रक को सुनसान जगह ले जाने को कहा। आग का पता चलने पर ड्राइवर ट्रक को हाईवे से दूर लेकर गया। बाद में खाली जगह देखकर ट्रक को रोका। उन्होंने ट्रक ड्राइवर को कैबिन से बाहर निकाला और आग बुझाने के प्रयास किए। इधर आग लगने की सूचना के बाद बासनी फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया।
दो दमकल वाहन पहुंचे
बासनी फायर ब्रिगेड के अधिकारी प्रशांत सिंह ने बताया कि मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम को भेजा गया और आग पर काबू पाया गया। आग बुझाने वाली टीम में चीफ फायर ऑफिसर जलज घसिया, सहायक अग्निशमन अधिकारी हेमराज शर्मा, बासनी अधिकारी प्रशांत सिंह चौहान, हिम्मत सिंह, मनीष, भोमाराम, रामजीत गुर्जर, भावेश, मोहन यादव, महेंद्र, फौजी राम, ओपाराम विश्नोई, आसिफ आदि शामिल रहे। ट्रक मालिक का नाम संतोष पुरी है। ट्रक में जन्मदिन का सामान भरा हुआ था।
हिन्दुस्थान समाचार / सतीश