Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
आरएस पुरा, 23 मार्च (हि.स.)। आरएस पुरा क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता अजय कुमार ने ट्यूबल इरिगेशन विभाग डिवीजन जम्मू में वर्ष 2014 से कार्यरत नीड बेसिस कैजुअल लेबर कर्मचारियों की मांगों को प्रमुखता के साथ रखते हुए कहा की जम्मू कश्मीर सरकार को जल्द से जल्द इन कर्मचारियों को ऑनलाइन किया जाना चाहिए ताकि वेतन के साथ-साथ इन कर्मचारियों को अन्य कर्मचारियों की तर्ज पर सभी सुविधाएं मिल सकें।
आरएस पुरा क्षेत्र में आयोजित एक पत्रकार वार्ता के दौरान सामाजिक कार्यकर्ता अजय कुमार ने कहा कि ट्यूबल इरिगेशन विभाग में वर्ष 2014 से अपनी सेवाएं दे रहे नीड बेसिस कैजुअल लेबर कर्मचारियों को अभी तक ऑनलाइन नहीं किया गया है जिस कारण उनकी ऑनलाइन तरीके के साथ ना तो हाजिरी लगा रही है और ना ही उन्हें वेतन मिल पा रहा है जबकि कर्मचारियों की तरफ से लगातार ट्यूबल ऑपरेटर के रूप में अपनी सेवाएं दी जा रही हैं।
उन्होंने बताया कि पूर्व सिंचाई मंत्री से लेकर स्थानीय विधायकों की तरफ से भी इस बात की सिफारिश की जा चुकी है कि इन कर्मचारियों को जल्द से जल्द ऑनलाइन किया जाए लेकिन विभाग की तरफ से अभी तक इस दिशा में कोई भी कदम नहीं उठाया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार / अमरीक सिंह