Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
खूंटी, 23 मार्च (हि.स.)। तोरपा के विधायक सुदीप गुड़िया ने रविवार को अपने तपकारा अम्बाटोली स्थित आवास में दावत ए इफ्तार का आयोजिन किया। इसमें झारखंड सरकार में पर्यटन, कला संस्कृति, खेल और युवा मामलों के मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू, खूंटी के विधायक राम सूर्या मुंडा, तमाड़ के विधायक विकास मुंडा, जिला बीस सूत्री समिति के उपाध्यक्ष जुबैर अहमद सहित कई गणमान्य लोगों ने शिरकत की।
मौके पर मंत्री संदीप कुमार सोनू ने कहा कि इस तरह के आयोजनों से सामाजिक सद्भाव बढ़ता है। उन्होंने कहा कि कोई भी पर्व-त्योहार किसी खास जाति, संप्रदाय का नहीं होता, बल्कि सभी पर्व-त्योहार पूरे समाज के लिए होते हैं।
मौके पर मुस्लिम धर्मावलंबियों ने शाम को रोजा खोला और अमन-चैन की दुआ मांगी।
मौके पर कलीम खान, कैसर खान निपुण चौधरी, प्रदीप केसरी के अलावा तोरपा एसडीपीओ क्रिस्टोफर केरकेट्टा, खूंटी के एसडीपीओ वरूण रजक, तोरपा के पुलिस निरीक्षक अशोक कुमार सिंह, खूंटी के पुलिस इंस्पेक्टर किशुन दास सहित काफी संख्या में लोग दावत ए इफ्तार में शामिल हुए थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अनिल मिश्रा