Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
खूंटी, 23 मार्च (हि.स.)। झारखंड रग्बी फुटबॉल एसोसिएशन और खूंटी जिला रग्बी संघ के संयुक्त तत्वाधान में रविवार को स्थानीय लोयोला हाई स्कूल मैदान में इंटर स्कूल अंडर 12 बालक और बालिका रग्बी चौंपियनशिप का आयोजन किया गया।
इसमें खूंटी, रांची, धनबाद तथा गोड्डा जिला की कुल 16 टीमों ने भाग लिया। बालक वर्ग के फाइनल मुकाबले में डॉन बॉस्को बिचना की टीम ने संत जेवियर बुंडू की टीम को 10-5 के स्कोर से पराजित कर विजेता बनने का गौरव प्राप्त किया।
संत जेवियर बुंडू की टीम उपविजेता रही जबकि तीसरा स्थान बिशप वेस्टकॉट सायको की टीम को मिला। दूसरी ओर बालिका वर्ग में कैथरीन एकेडमी खूंटी विजेता, डॉन बॉस्को उपविजेता और सेंट एंथोनी स्कूल की टीम को तीसरा स्थान मिला।
इससे पूर्व बालक वर्ग के प्रथम सेमीफाइनल में डॉन बोस्को बिचना की टीम ने बिशप वेस्टकॉट सायको की टीम को पराजित कर फाइनल में अपना स्थान बनाया। जबकि दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में संत जेवियर बुंडू ने कैथरीन एकेडमी बिचना को 5 - 0 से पराजित कर फाइनल में अपना स्थान बनाया।सभी विजेताओं को झारखंड रग्बी फुटबॉल एसोसिएशन के महासचिव हेजाज असदक के द्वारा पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया गया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अनिल मिश्रा