Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जोधपुर, 23 मार्च (हि.स.)। जोधपुर रेंज की साइक्लोनर टीम को एक और बड़ी सफलता हाथ लगी है। टीम ने इस बार एक लाख रुपए के इनामी तस्कर बाड़मेर निवासी हनुमान उर्फ हडिय़ा उर्फ बालाजी को पकड़ा है। उसे कोटपूतली में उसकी महिला मित्र के घर से दबोचा गया। उसके साथी जालोर निवासी जालाराम को भी जोधपुर आने के दौरान वोल्वो बस से पकड़ लिया गया। हनुमान पर पुलिस मुख्यालय ने एक लाख रुपए का इनाम घोषित किया था। वह तीन साल से फरार था।
जोधपुर रेंज के आईजी विकास कुमार ने बताया कि हनुमान शातिर तस्कर था। वह उत्तरी पूर्वी राज्यों, बिहार और झारखण्ड से बड़ी मात्रा में मादक पदार्थों की सप्लाई करता था। बीते दिनों पकड़ी गई मादक पदार्थों की बड़ी खेप का सोर्स हनुमान ही था लेकिन वह राजस्थान से बाहर रहता था। पुलिस पिछले करीब साढ़े तीन महीने से इसके पीछे लगी हुई थी। जांच में पता चला कि हनुमान की शादी उसकी सहपाठी से हुई थी लेकिन वह उसको कम पसंद करता था इसलिए उसने महिला मित्र बना रखी थी जो शोभावतों की ढाणी में रहती थी। उससे हनुमान को 17 महीने की एक पुत्री भी है। वह महिला मित्र को टीचर बनाना चाहता था। हाल ही में उसे कोटपूतली शिफ्ट किया गया। हनुमान अपने साथी जालाराम के साथ जोधपुर के लिए रवाना हुआ लेकिन जयपुर में उतर गया। जालाराम बस में बैठकर जोधपुर आ रहा था तब साइक्लोनर टीम ने बिलाड़ा के पास वोल्वो में सवार होकर उसे पकड़ लिया। जालाराम की निशानदेही पर पुलिस रात को कोटपुतली पहुंची। वहां हनुमान मौजूद था। शक होने पर हनुमान ने वहां घर की बीस फीट की दीवार से छलांग लगा दी। साइक्लोनर टीम का एक पुलिसकर्मी भी बीस फीट नीचे कूदा। पहले से नीचे खड़े पुलिसकर्मियों ने हनुमान को झाडिय़ों में दबोच लिया।
100 में से 87 टारगेट पूरे
करीब 11 महीने पहले साइक्लोनर टीम के साथ सौ अपराधियों को पकडऩे का टारगेट और ऑपरेशन का नाम दिया था। आज 87 टारगेट पूरे हो गए हैं। हनुमान के लिए ऑपरेशन कंटकमोचक और जालाराम के लिए ऑपरेशन जैमरोल रखा था। उम्मीद है एक साल में टारगेट पूरे हो जाएंगे।
विकास कुमार
पुलिस महानिरीक्षक, जोधपुर रेंज
हिन्दुस्थान समाचार / सतीश