सड़क दुर्घटना में तीन की मौत
लोहरदगा, 23 मार्च (हि.स.)। सदर थाना क्षेत्र के कैमो महुआ टोली के समीप बॉक्साइड लदे ट्रक की चपेट में आने से तीन युवकों की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार रविवार देर शाम को बॉक्साइड लदे ट्रक ने बाइक सवार तीन युवकों को जोरदार टक्कर मार दी। ट्रक के चपेट
सड़क दुर्घटना में तीन की मौत


लोहरदगा, 23 मार्च (हि.स.)।

सदर थाना क्षेत्र के कैमो महुआ टोली के समीप बॉक्साइड लदे ट्रक की चपेट में आने से तीन युवकों की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार रविवार देर शाम को बॉक्साइड लदे ट्रक ने बाइक सवार तीन युवकों को जोरदार टक्कर मार दी। ट्रक के चपेट में आये युवकों को स्थानीय लोगों ने सदर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने तीनों युवकों को मृत घोषित कर दिया।दुर्घटना के बाद ट्रक का चालक और खलासी मौके से फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल में जुट गई है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गोपी कृष्ण कुँवर