Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जोधपुर, 23 मार्च (हि.स.)। वर्ष 2023 में हुई राजस्व अधिकारी (आरओ) और अधिशाषी अधिकारी (ईओ) की परीक्षा पेपर लीक और नकल के के कारण रद्द होने के बाद रविवार को दोबारा आयोजित कराई गई। राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित इस परीक्षा में अब की बार अभ्यर्थियों की उपस्थिति कम रही।
जोधपुर में इस परीक्षा को लेकर 35 हजार 338 अभ्यर्थी रजिस्टर्ड थे, जिनमें 9 हजार 318 अभ्यर्थी ही पहुंचे। इस परीक्षा में महज 26.37 प्रतिशत अभ्यर्थी ही पहुंचे।
जोधपुर में इस परीक्षा को लेकर 113 केंद्र बनाए गए थे, जहां पर कड़ी जांच के बाद ही उन्हें एंट्री दी गई। शहर के परीक्षा केंद्र पर निर्धारित समय 11 बजे प्रवेश बंद कर दिया गया। कई सेंटरों में प्रवेश देने से पूर्व अभ्यर्थियों को गाइडलाइन पढकऱ सुनाई गई। इसके साथ ही उन्हें नकल नहीं करने और नकल करने पर पकड़े जाने पर दिए जाने वाले दंड आदि को पढकऱ सुनाया गया। परीक्षा केंद्र पर 11 बजे के बाद आने वाले परीक्षार्थियों को प्रवेश नहीं दिया गया। बता दे कि इससे पहले गत 14 मई 2023 को आयोग ने ये परीक्षा आयोजित करवाई थी। इसमें 1 लाख 96 हजार 483 कैंडिडेट शामिल हुए थे। पात्रता जांच और डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन के लिए जारी लिस्ट में कुल 311 अभ्यर्थी शामिल हुए थे लेकिन, पेपर लीक और नकल के कारण आयोग ने 25 अक्टूबर 2024 को परीक्षा निरस्त कर दोबारा कराने का निर्णय लिया था।
हिन्दुस्थान समाचार / सतीश