(अपडेट) नक्सलियों ने आईईडी विस्फोट कर जवानाें से भरी पिकअप वाहन काे बनाया निशाना, दो जवान घायल
बीजापुर, 23 मार्च (हि.स.)। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के मद्देड थाना क्षेत्र अंर्तगत राष्ट्रीय राजमार्ग 63 पर ग्राम केसाइगुड़ा और गोरला के बीच रविवार शाम लगभग 6 बजे नक्सलियों ने नक्सल विराेधी अभियान से लौट रहे एसटीएफ के जवानों से भरी एक पिकअप वाहन को
आईईडी विस्फोट,  घायल जवान


बीजापुर, 23 मार्च (हि.स.)। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के मद्देड थाना क्षेत्र अंर्तगत राष्ट्रीय राजमार्ग 63 पर ग्राम केसाइगुड़ा और गोरला के बीच रविवार शाम लगभग 6 बजे नक्सलियों ने नक्सल विराेधी अभियान से लौट रहे एसटीएफ के जवानों से भरी एक पिकअप वाहन को निशाना बनाते हुए आईईडी विस्फोट किया। नक्सलियाें के आईईडी विस्फोट से जवानों से भरी पिकअप वाहन बचकर निकलने से किसी भी वाहन या जवानाें को कोई गंभीर क्षति नहीं हुई। दो जवानों को मामूली चोटें आई है।

बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि आईईडी विस्फाेट से शॉक वेव्स से वाहन चालक समेत 2 जवानों को मामूली चोटें आई है। घायल जवान एवं वाहन चालक का प्राथमिक उपचार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मद्देड़ में करने उपरान्त जिला अस्पताल बीजापुर लाया गया है। दोनों घायलाें की हालत खतरे से बाहर और सामान्य है।

जानकारी के अनुसार इस विस्फोट से सड़क पर करीब 5 फीट गहरा गड्ढा हो गया, लेकिन गनीमत रही कि पिकअप वाहन में सवार जवान बाल-बाल बच गए। नक्सलियों ने विस्फोट के तुरंत बाद जवानों पर फायरिंग भी की हालांकि जवानों की जवाबी कार्रवाई में नक्सली भाग खड़े हुए। हमले के बाद सुरक्षा बलों द्वारा आस-पास के इलाकें की तलाशी ली जा रही है। सुरक्षाबल के जवानों ने सड़क बहाल करते हुए आईईडी विस्फाेट से सड़क पर हुए गड्डे काे जेसीबी की मदद से समतल कर यातायात काे बहाल कर दिया है। बीजापुर जिले सहित बस्तर संभाग में नक्सलियों पर बढ़ते दबाव और लगातार हो रहे मुठभेड़ से बौखलाए नक्सली सुरक्षाबलाें काे नुकसान पहुंचाने का प्रयास किया, लेकिन वे विफल रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे