Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
मुरादाबाद, 23 मार्च (हि.स.)। शिवसेना उद्धव बाला साहेब ठाकरे गुट द्वारा रविवार रात्रि छत्रपति शिवाजी चौक पर नागपुर में हुए हिंदुओं के ऊपर अत्याचार व औरंगजेब की कब्र को खोदने को लेकर मशाल जुलूस निकलना था। जैसे ही शिव सैनिक हाथों में भगवा ध्वज और मशाल जुलूस लेकर आने लगे तो उन्हें पुलिस प्रशासन ने रोक लिया।
पुलिस ने आगे जाने नहीं दिया। जिसके बाद शिवसैनिकों ने नारेबाजी करते हुए पुलिस क्षेत्र अधिकारी सदर कोतवाली सुनीता ढहिया को राष्ट्रपति के नाम अपना ज्ञापन सौंपा।
शिवसेना जिला प्रमुख वीरेंद्र अरोड़ा महानगर प्रमुख कमल सिंह राव के नेतृत्व में शिवसैनिकों ने मशाल जुलूस निकाला। इस मौके पर विपिन भटनागर, मुदित उपाध्याय, शिबू पांडे, राहुल सिंह, राजीव राठौर, हरि सिंह, आकाश सिंह, भारत अरोरा, अरुण ठाकुर, उमेश ठाकुर, पंकज सिंह, शिव कुमार, चंद्रपाल, महेश सिंह, नीतीश कुमार आदि ने भाग लिया।
हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल