Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जम्मू,, 23 मार्च (हि.स.)। डोडा पुलिस ने एक व्यक्ति को समुदाय की भावनाएं आहत करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान परवेज़ अहमद, पुत्र ग़ुलाम अली डार निवासी पुन्याल्ला गुंदना, जिला डोडा के रूप में हुई है। पुलिस ने इस मामला दर्ज किया है।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार डोडा में एक शिकायत दर्ज कराई गई थी जिसमें पुन्याल्ला गुंदना क्षेत्र में कुछ आपत्तिजनक सामग्री की बरामदगी की बात सामने आई। इस सामग्री से एक विशेष समुदाय की भावनाओं को ठेस पहुंची। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी डोडा, संदीप मेहता ने वरिष्ठ अधिकारियों की देखरेख में विशेष जांच टीम गठित की। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और उसे न्यायालय में पेश किया जहां से 5 दिन की पुलिस रिमांड दी गई है। मामले की आगे जांच जारी है।
एसएसपी डोडा ने स्पष्ट रूप से कहा कि साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश करने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। यदि कोई व्यक्ति इस तरह की गतिविधियों में संलिप्त पाया जाता है तो जन सुरक्षा अधिनियम के तहत भी कार्रवाई की जा सकती है।
डोडा पुलिस ने क्षेत्र में सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने की प्रतिबद्धता दोहराई और नागरिकों से शांति और आपसी भाईचारे को बनाए रखने की अपील की।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता