खेलो इंडिया पैरा गेम्स: मप्र की खिलाड़ी रुबीना फ्रांसिस और भरत रावत ने जीते रजत पदक
भोपाल, 23 मार्च (हि.स.)। नई दिल्ली में 20 से 27 मार्च तक तक आयोजित खेलो इंडिया पैरा गेम्स 2025 में रविवार को मध्य प्रदेश के दो खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन करते हुए दो रजत पदक अपने नाम किए। प्रदेश के खेल मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने
खेलो इंडिया पैरा गेम्स: मप्र की खिलाड़ी रुबीना फ्रांसिस


भोपाल, 23 मार्च (हि.स.)। नई दिल्ली में 20 से 27 मार्च तक तक आयोजित खेलो इंडिया पैरा गेम्स 2025 में रविवार को मध्य प्रदेश के दो खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन करते हुए दो रजत पदक अपने नाम किए। प्रदेश के खेल मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने इन उपलब्धियों पर हर्ष व्यक्त करते हुए विजेता खिलाड़ियों को बधाई दी और कहा कि यह सफलता प्रदेश के पैरा खिलाड़ियों के लिए प्रेरणादायक है।

मध्य प्रदेश की स्टार पैरा शूटर रुबीना फ्रांसिस अपनी सटीक निशानेबाजी के लिए जानी जाती हैं। उन्होंने एक बार फिर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। उन्होंने रविवार को 10 मीटर एयर पिस्टल वीमेन एसएच-1 स्पर्धा में शानदार प्रदर्शन करते हुए रजत पदक जीता। वहीं, एथलीट भरत रावत ने एफ-33 कैटेगरी की भाला फेंक प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन कर रजत पदक जीता।

खेल मंत्री सारंग ने दोनों खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा कि यह मध्य प्रदेश के लिए गर्व का क्षण है। हमारे पैरा एथलीटों ने यह साबित कर दिया है कि मेहनत और लगन से किसी भी चुनौती को पार किया जा सकता है। प्रदेश सरकार खिलाड़ियों को हरसंभव सहयोग प्रदान कर रही है और आगे भी उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए प्रतिबद्ध रहेगी। खेलो इंडिया पैरा गेम्स 2025 में मध्य प्रदेश के खिलाड़ियों के इस शानदार प्रदर्शन से प्रदेश में पैरा स्पोर्ट्स को और मजबूती मिलेगी और युवा एथलीटों को प्रेरणा मिलेगी।

खेलो इंडिया पैरा गेम्स 2025 में रविवार तक मप्र के खिलाड़ियों ने 02 स्वर्ण, 04 रजत और 01 कांस्य पदक के साथ कुल सात पदक अर्जित किये हैं। अभी एथेलेटिक्स, शूटिंग, टेबल टेनिस, पावरलिफ्टिंग के मुकाबले शेष है। प्रतियोगिता में मध्य प्रदेश के दल में 24 खिलाड़ी, प्रशिक्षक और एस्कोर्ट सहित कुल 40 सदस्यीय दल प्रतिभागिता कर रहा है। इस बार खिलाड़ियों से ज्यादा पदक अर्जित करने की उम्मीद है।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर