Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
ग्वालियर, 23 मार्च (हि.स.)। केन्द्रीय संचार एवं पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया तीन दिवसीय प्रवास के लिए रविवार रात आठ बजे ग्वालियर पहुंचे। यहां ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर समर्थक और भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। इस अवसर पर सिंधिया ने कहा है कि मुख्यमंत्री मोहन यादव के नेतृत्व में हमारा प्रदेश और ग्वालियर लगातार विकास और प्रगति कर रहा है। ग्वालियर का विकास और प्रगति इसी तरह बढ़ती जाएगी।
सिंधिया ने ग्वालियर चंबल अंचल को मुख्यमंत्री द्वारा दिए गए उद्योग की सौगात को लेकर कहा कि मैंने सदैव कहा है कि हमारी इंवेस्टर मीट के आधार पर हमारा प्रदेश आगे बढ़ रहा है। प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के नेतृत्व में इस बार भिंड में जो भूमि पूजन किया गया है, उसी तारतम्य का एक अंग है। मैं मुख्यमंत्री जी बधाई देना चाहता हूं कि वे हर एक संभाग को आगे बढ़ा रहे हैं।
केन्द्रीय मंत्री सिंधिया ने ग्वालियर पहुंचने के बाद सीधे एमआईटीएस संस्थान पहुंचकर रात 9.30 बजे तक जीडीसीए (ग्वालियर डिवीजन क्रिकेट एसोसिएश) और सीडीसीए ( चंबल डिवीजन क्रिकेट एसोसिएश) के पदाधिकारियों की वार्षिक बैठक ली है।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर