ग्लोबल इंडियन प्रवासी कबड्डी लीग ट्रॉफी का हुआ अनावरण, 18 अप्रैल से शुरू होगा घमासान
नई दिल्ली, 23 मार्च (हि.स.)। दिल्ली में रविवार को हुए एक भव्य समारोह में ग्लोबल इंडियन प्रवासी कबड्डी लीग (जीआईपीकेएल) ने अपनी चैंपियनशिप ट्रॉफी का अनावरण किया। 18 अप्रैल से गुरुग्राम में शुरू हो रही यह लीग पहले से ही वैश्विक स्तर पर काफी चर्चा में
ग्लोबल इंडियन प्रवासी कबड्डी लीग ट्रॉफी का हुआ अनावरण, 18 अप्रैल से शुरू होगा घमासान


नई दिल्ली, 23 मार्च (हि.स.)। दिल्ली में रविवार को हुए एक भव्य समारोह में ग्लोबल इंडियन प्रवासी कबड्डी लीग (जीआईपीकेएल) ने अपनी चैंपियनशिप ट्रॉफी का अनावरण किया। 18 अप्रैल से गुरुग्राम में शुरू हो रही यह लीग पहले से ही वैश्विक स्तर पर काफी चर्चा में है। लीग का प्रारूप इतना भव्य है कि इसमें मिस्र, केन्या, अर्जेंटीना, जर्मनी, इंग्लैंड, नॉर्वे और पोलैंड जैसे कई देशों की टीमें सम्मिलित होने जा रही हैं। समारोह के दौरान कई ऐसी प्रतिष्ठित हस्तियां मौजूद रहीं, जिसने जीआईपीकेएल को एक प्रमुख अंतरराष्ट्रीय कबड्डी टूर्नामेंट के रूप में और मजबूत पहचान दिलाई।

ट्रॉफी का अनावरण हरियाणा सरकार के उद्योग एवं वाणिज्य विभाग के प्रधान सचिव डी. सुरेश, आईएएस और पूर्व भारतीय कबड्डी कप्तान दीपक हुड्डा और होलिस्टिक इंटरनेशनल प्रवासी स्पोर्ट्स एसोसिएशन (हिप्सा) की अध्यक्ष कंथि डी. सुरेश ने किया।

ट्रॉफी लॉन्च के दौरान डी. सुरेश ने कहा कि, कबड्डी भारत की खेल विरासत का एक अभिन्न अंग है और यह देखना खुशी की बात है कि जीआईपीकेएल जैसा वैश्विक मंच हरियाणा में आकार ले रहा है। यह पहल न केवल अंतरराष्ट्रीय एथलीटों को एक मंच प्रदान करेगी, बल्कि कबड्डी को ओलंपिक खेल के रूप में पहचान दिलाने में भी मददगार साबित होगी।

जिस तरह से जीआईपीकेएल के मंच को सजाया गया है निश्चित तौर पर यह लीग कबड्डी के क्षेत्र में सर्वोच्चता का प्रतीक होगी। इसका प्रारूप इस तरह से तैयार किया गया है, जिसमें पुरुषों और महिलाओं की अलग-अलग टीमें विजेता बनेंगी, लेकिन केवल एक ही टीम को यह भव्य चैंपियनशिप ट्रॉफी उठाने का गौरव प्राप्त होगा।

लीग के बारे में पूर्व भारतीय कप्तान दीपक हुड्डा ने कहा कि, यह लीग उभरते हुए खिलाड़ियों के लिए एक बेहतरीन मंच होने वाला है। कबड्डी एक ऐसा खेल है जो पूरे देश में खेला जाता है और मुझे पूरा विश्वास है कि हमारे खिलाड़ी इस लीग को नई ऊंचाइयों तक ले जाएंगे और इस खेल को वैश्विक स्तर पर एक नई पहचान देंगे।

जीआईपीकेएल के पहले सीजन में कुल 6 पुरुष और 6 महिला टीमें भाग लेंगी, जिसका सीधा प्रसारण सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा। इन टीमों के नाम क्षेत्रीय पहचान को दर्शाने के लिहाज से किया गया है।

महिला टीमें एवं उनके कप्तान

हरियाणवी ईगल्स: पुष्पा राणा

भोजपुरी लेपर्डेस: मीना काद्यान

मराठी फाल्कन्स: तनु शर्मा

पंजाबी टाइग्रेस: मीरा

तेलुगु चीता: जूली भाटी

तमिल लायनेस: सुमन

पुरुष टीमें एवं उनके कप्तान

भोजपुरी लेपर्ड्स: शिव प्रसाद

हरियाणवी शार्क्स: विकास दहिया

मराठी वल्चर्स: कपिल नरवाल

पंजाबी टाइगर्स: साविन नरवाल

तमिल लायंस: सुनील नरवाल

तेलुगु पैंथर्स: संदीप कंडोला

हिप्सा हमेशा से ही कबड्डी को वैश्विक विकास को बढ़ावा देने के लिए कई प्रयास करती आई है। मार्च 2024 में हिप्सा ने हरियाणा के माननीय राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय की उपस्थिति में हरियाणा के ताऊ देवीलाल स्टेडियम, पंचकूला में एक आयोजन कर कबड्डी को गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में भी शामिल करवाया था।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / प्रभात मिश्रा