Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
नई दिल्ली, 23 मार्च (हि.स.)। घरेलू शेयर बाजार की स्थिति सुधरने के बावजूद विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक (एफपीआई) पिछले सप्ताह के कारोबार के दौरान बिकवाल (सेलर) की भूमिका में ही बने रहे। इस तरह एफपीआई भारतीय बाजार में लगातार 15वें सप्ताह बिकवाली करते रहे। हालांकि इस सप्ताह ग्लोबल मार्केट में माहौल सुधरने और रूस तथा यूक्रेन के बीच जारी संघर्ष में कमी आने की उम्मीद की वजह से विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों की ओर से की जाने वाली बिकवाली के दबाव में कमी स्पष्ट रूप से दर्ज की गई। इस सप्ताह के दौरान एफपीआई ने भारतीय बाजार में शुद्ध रूप से 1,794 करोड़ रुपये यानी करीब 19.4 करोड डॉलर के शेयरों की बिकवाली की।
डिपॉजिटरी के आंकड़ों के अनुसार विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक 17 से 21 मार्च के कारोबारी सप्ताह के दौरान 19 और 21 मार्च को शुद्ध रूप से खरीदारी करते रहे। 19 मार्च को विदेशी निवेशकों ने 710 करोड़ रुपये के शेयरों की खरीदारी की, जबकि 21 मार्च को 3,181 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। हालांकि सप्ताह के अन्य तीन दिनों के दौरान विदेशी निवेशक बिकवाली करते रहे, जिसकी वजह से पूरे सप्ताह के कारोबार में की गई खरीद बिक्री के बाद विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक ओवरऑल 1,794 करोड़ रुपये के बिकवाल बन कर सामने आए।
मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों की बिकवाली में आई कमी से भारतीय शेयर बाजार के सेंटिमेंट में सुधार हुआ है, जिसकी वजह से पिछले सप्ताह के कारोबार के बाद स्टॉक मार्केट ओवरऑल मजबूती के साथ बंद होने में सफल रहा। हालांकि अगले सप्ताह विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक सतर्क रुख अपना सकते हैं। विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों को फिलहाल वैश्विक स्तर पर बनी जियो-पॉलिटिकल स्थिति के साथ ही भारत के डोमेस्टिक इकोनॉमिक आउटलुक की स्पष्टता का इंतजार है।
धामी सिक्योरिटीज के वाइस प्रेसिडेंट प्रशांत धामी का कहना है कि व्यापार घाटे के मोर्चे पर भारत के अच्छे प्रदर्शन के कारण भारतीय शेयर बाजार के सेंटीमेंट में सुधार हुआ है। इसके साथ ही ग्रोथ में तेजी, डॉलर के मूल्य में आई कमजोरी और महंगाई में गिरावट जैसे सकारात्मक कारकों की वजह से भी घरेलू शेयर बाजार कि माहौल में सुधार हुआ है। इस वजह से घरेलू निवेशकों के साथ ही विदेशी निवेशकों ने भी भारतीय बाजार में एक बार फिर पैसा डालना शुरू कर दिया है, जिसकी वजह से विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों द्वारा की जाने वाली बिकवाली में पिछले सप्ताह कमी आई है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / योगिता पाठक