Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
आईपीएल 2025 के 18वें सत्र का शानदार आगाज हो चुका है। पहले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने डिफेंडिंग चैंपियंस कोलकाता नाइट राइडर्स को हराकर जीत दर्ज की। इस सत्र का उद्घाटन एक भव्य और रंगारंग कार्यक्रम के साथ हुआ, जो ईडन गार्डेन्स में आयोजित किया गया। उद्घाटन समारोह में बॉलीवुड के मशहूर फिल्मी सितारों ने अपने प्रदर्शन से मंच पर जलवा बिखेरा, जिससे दर्शकों का उत्साह चरम पर था। इस समारोह ने आईपीएल के इस सीजन को एक यादगार शुरुआत दी।
ईपीएल 2025 के उद्घाटन समारोह में बॉलीवुड की मशहूर गायिका श्रेया घोषाल और पंजाबी सिंगर करण औजला ने अपनी गायकी से फैंस का मनोरंजन किया, वहीं अभिनेत्री दिशा पाटनी ने अपने डांस से दर्शकों का दिल जीता। दिशा पाटनी के डांस परफॉर्मेंस ने समारोह में सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरीं। उन्होंने 'पागोल', 'मुंडया तू बच के रहीं' और कई अन्य हिट गानों पर शानदार डांस किया। हालांकि, उनके डांस परफॉर्मेंस के दौरान एक चौंकाने वाली घटना हुई, जब ब्रॉडकास्टर्स ने कुछ समय के लिए फीड को कट कर दिया, जिससे सोशल मीडिया पर यह चर्चा का विषय बन गया और मीम्स का दौर भी शुरू हो गया। सोलो डांस परफॉर्मेंस के बाद दिशा पाटनी ने करण औजला के गानों पर भी डांस किया, और उनके इस शानदार परफॉर्मेंस के दौरान की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।
हालांकि, दिशा पटानी का अभिनय उतना अच्छा नहीं था, लेकिन दिशा ने आईपीएल 2025 की ओपनिंग सेरेमनी के लिए 22 से 50 लाख रुपये फीस ली है। इसलिए डांस परफॉर्मेंस के लिए इसे मोटी फीस बताया जा रहा है।--------------------------------------------------
हिन्दुस्थान समाचार