Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
मुंबई, 23 मार्च (हि.सं.)। मुंबई महानगरपालिका द्वारा ईस्टर्न- वेस्टर्न एक्सप्रेस वे पर चलाया गया सफाई अभियान छह दिनों बाद पूरा कर लिया गया है। इस स्वच्छता अभियान में 79 किमी सड़क की सफाई की गई है और कुल 158.5 टन मलबा, 35.4 टन कचरा व 24.5 टन कबाड़ का निपटारा किया गया है।
ईस्टर्न एक्सप्रेस वे पर सायन से और पश्चिमी एक्सप्रेसवे पर बांद्रा से सफाई का काम शुरू किया गया था। लगातार छह दिनों तक रोजाना रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक सफाई अभियान चलाया गया था। ईस्टर्न एक्सप्रेस वे पर सायन से घाटकोपर, घाटकोपर से विक्रोली, विक्रोली से मुलुंड चेक प्वाइंट और वेस्टर्न एक्सप्रेस वे पर बांद्रा से अंधेरी, अंधेरी से कांदिवली 90 फीट रोड, कांदिवली 90 फीट रोड से दहिसर चेक प्वाइंट तक सफाई की गई। मनपा के ठोस कचरा प्रबंधन विभाग द्वारा चलाए गए विशेष स्वच्छता अभियान में महामार्गों, सर्विस रोड और बस स्टॉप की सफाई की गई है। विशेष सफाई अभियान पूरा हो चुका है, लेकिन ठोस अपशिष्ट प्रबंधन विभाग द्वारा दोनों महामार्गों पर नियमित सफाई जारी रहेगी।
मुंबई मनपा के अधिकारियों के अनुसार इस अभियान में ईस्टर्न व वेस्टर्न एक्सप्रेस वे के किनारे सर्विस रोड, रैम्प, दिशा सूचक चिह्नों, वृक्षों के तने व बाड़ों की सफाई व पेंटिंग, बस स्टॉप की सफाई, बैठने की व्यवस्था, अवरोध व कूड़ा-कचरा हटाना, सड़क पर बाधा बन रहे लावारिस/छोड़े गए वाहनों के साथ अनाधिकृत विज्ञापन बोर्ड हटाना, फुटपाथों पर लगे पेवर ब्लॉक व डिवाइडरों की मरम्मत व पेंटिंग आदि शामिल थे। इस अभियान में मैकेनिकल पावर स्वीपर, लिटर पिक्स, मिस्टिंग मशीन, डंपर और पानी के टैंकरों सहित कुल 16 यांत्रिक सफाई संयंत्रों की मदद ली गई।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / वी कुमार