Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
चंडीगढ़, 23 मार्च (हि.स.)। गैंगस्टर और ड्रग तस्कर जगदीप सिंह उर्फ जग्गू भगवानपुरिया को पीआईटी एनडीपीएस एक्ट, 1988 के तहत बठिंडा (पंजाब) से सेंट्रल जेल से सिलचर (असम) में स्थानांतरित कर दिया गया है। भगवानपुरिया पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या का भी आरोपी है। उसके आपराधिक नेटवर्क ने हेरोइन, अफीम, नशीले पदार्थों और अवैध हथियारों की तस्करी में मदद की है।
उलेखनीय है कि जगदीप सिंह उर्फ जग्गू भगवानपुरिया पंजाब के गुरदासपुर का रहने वाला है। वह 2012 से अब तक 128 मामलों में शामिल रहा है, जिसमें हाई-प्रोफाइल हत्या के मामले, जबरन वसूली, आर्म्स एक्ट और एनडीपीएस एक्ट के तहत 12 मामले शामिल हैं। वह सिद्धू मूसेवाला की हत्या के मामले में भी आरोपी है। उसके आपराधिक नेटवर्क ने हेरोइन, अफीम, साइकोट्रोपिक पदार्थों और अवैध हथियारों की तस्करी में मदद की। उसने कई मामलों में पंजाब की उच्च सुरक्षा वाली जेलों के भीतर से आपराधिक गतिविधियों को अंजाम देने के लिए बार-बार मोबाइल फोन का इस्तेमाल किया है। कनाडा, अमेरिका और पाकिस्तान में अंतरराष्ट्रीय गुर्गों के साथ जगदीप सिंह के स्थापित संबंधों ने पारिस्थितिकी तंत्र को बाधित करने और आपराधिक गतिविधियों को जारी रखने के लिए उसके स्थानांतरण को उचित ठहराया। उसे नारकोटिक ड्रग्स और साइकोट्रोपिक पदार्थों में अवैध तस्करी की रोकथाम अधिनियम के तहत हिरासत में लिया गया है और हाई-सिक्योरिटी जेल, बठिंडा से सेंट्रल जेल, सिलचर में स्थानांतरित किया गया है।--------------
हिन्दुस्थान समाचार / संजीव शर्मा