कैट को पीएम मोदी के 'विकसित दिल्ली' सपने के लिए प्रगतिशील बजट की उम्मीद
नई दिल्ली, 23 मार्च (हि.स.)। कन्‍फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने दिल्‍ली दिल्ली के लिए एक दूरदर्शी बजट की उम्मीद जताई है, जो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 'विकसित दिल्ली' विजन को सकार करने के साथ दिल्लीवासियों की आकांक्षाओं को पूरा करने मे
कैट के लोगो का प्रतीकात्‍मक चित्र


नई दिल्ली, 23 मार्च (हि.स.)। कन्‍फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने दिल्‍ली दिल्ली के लिए एक दूरदर्शी बजट की उम्मीद जताई है, जो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 'विकसित दिल्ली' विजन को सकार करने के साथ दिल्लीवासियों की आकांक्षाओं को पूरा करने में एक अहम योगदान देगा।

कैट के राष्ट्रीय महामंत्री एवं सांसद प्रवीन खंडेलवाल ने रविवार को कहा कि, “दिल्ली के पास आर्थिक और आधारभूत विकास के लिए एक आदर्श शहर बनने की अपार संभावनाएं हैं। उन्‍होंने कहा कि एक मजबूत और समावेशी बजट राष्ट्रीय राजधानी में बुनियादी ढांचे, व्यापार और आर्थिक अवसरों को बढ़ावा देने की नींव रख सकता है।

खंडेलवाल ने कहा कि दिल्‍ली सरकार से हम उम्मीद करते हैं कि आने वाले बजट में बेहतर नागरिक सुविधाओं, आधुनिक बाजारों, उन्नत लॉजिस्टिक्स और व्यापार के डिजिटलीकरण पर ध्यान दिया जाएगा, जो दिल्ली को एक वैश्विक व्यापार केंद्र बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।”

इसके अलावा उन्होंने उम्मीद जताई कि बजट में शहरी परिवहन, प्रदूषण नियंत्रण और स्मार्ट सिटी पहल के लिए आवश्यक प्रावधान किए जाएंगे, जिससे दिल्लीवासियों के जीवन स्तर में सुधार होगा। विकसित भारत 2047 मिशन के अनुरूप एक विकासोन्मुखी बजट आत्मनिर्भर और समृद्ध दिल्ली के निर्माण में सहायक होगा।

खंडेलवाल ने यह भी कहा कि दिल्ली के व्यापारी, कैट के नेतृत्व में सरकार के साथ मिलकर विकसित दिल्ली के लक्ष्य को साकार करने के लिए प्रतिबद्ध हैं और वे ऐसे नीतिगत फैसलों की प्रतीक्षा कर रहे हैं, जो आर्थिक विकास को गति दें और व्यापारिक समुदाय को सशक्त बनाएं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / प्रजेश शंकर