(अपडेट) छत्तीसगढ़ः बीजापुर में 22 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण
- आत्मसमर्पित नक्लियों पर 11 लाख रुपये का था इनाम बीजापुर, 23 मार्च (हि.स.)। जिले में चलाये जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत अंडरी के जंगल में गुरुवार को मुठभेड़ में 26 नक्सलियाें के मारे जाने के बाद नक्सलियों में भय व्याप्त है। नक्सलियाें के काेर
22 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण


- आत्मसमर्पित नक्लियों पर 11 लाख रुपये का था इनाम

बीजापुर, 23 मार्च (हि.स.)। जिले में चलाये जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत अंडरी के जंगल में गुरुवार को मुठभेड़ में 26 नक्सलियाें के मारे जाने के बाद नक्सलियों में भय व्याप्त है। नक्सलियाें के काेर इलाकाें में सुरक्षा कैंप की स्थापना से बढते दबाव के फलस्वरूप रविवार को 11 लाख के इनामी एओबी डिवीजन सदस्य, तेलंगाना स्टेट कमेटी सदस्य, प्लाटून सदस्य सहित 22 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण कर दिया है। डीआरजी, बस्तर फाईटर, एसटीएफ, कोबरा एवं केरिपु बल द्वारा किये जा रहे संयुक्त प्रयासो से तथा छग. शासन की पुनर्वास एवं आत्मसर्पण नीति तथा नियद नेल्ला नार योजना की भी नक्सलियों के आत्मसमर्पण में महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

इन नक्सलियों ने सीआरपीएफ के डीआईजी देवेंद्र सिंह नेगी, पुलिस अधीक्षक बीजापुर डॉ जितेन्द्र कुमार यादव के समक्ष आत्मसमर्पण किया है। कमांडेंट 222 विरेन्द्र सिंह, कमांडेंट 85वी बटालियन केरिपु सुनील कुमार राही, कमांडेंट 153 बटालियन अमित कुमार, कमांडेंट 168 बटालियन विक्रम सिंह, कमांडेंट 170वी बटालियन सरकार राजा रमन, कमांडेंट 196 बटालियन कुमार मनीष कमांडेट 229 बटालियन चंदम बोबी सिंह कमांडेंट कोबरा 201 अमित कुमार चौधरी कमांडेंट 202 कोबरा अमित अशोक कुमार, अति पुलिस अधीक्षक नक्सल अभियान मयंक गर्जर, अति. पुलिस अधीक्षक ऑप्स यूलैण्डन याॅर्क, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस तिलेश्वर यादव, उप पुलिस अधीक्षक डीआरजी विनीत साहू उप पुलिस अधीक्षक नक्सल ऑप्स सुदीप सरकार, उप पुलिस अधीक्षक बस्तर फाईटर चन्द्रहास भी नक्सलियों के आत्मसमर्पण के दौरान उपस्थित रहे । सभी आत्मसमर्पित 22 नक्सली फायरिंग, आईईडी ब्लास्ट और आगजनी जैसे वारदाताें में शामिल रहे हैं।

उल्लेखनीय है कि बीजापुर जिले में वर्ष 2025 में अब तक 107 नक्सली आत्मसमर्पण कर चुके हैं।

आत्मसमर्पित नक्सलियाें के नाम, पद:

1- वर्ष 2014 से सक्रिय, दो लाख का इनामी 26 वर्षीय आयतू पुनेम उर्फ गट्टा (बासागुड़ा पद एओबी डिवीजन अन्तर्गत प्लाटून नं. 1 पार्टी सदस्य) साकिन- कोरसागुडा स्कूलपारा थाना बासागुड़ा

2- वर्ष 2011 से सक्रिय दो लाख का इनामी 18 वर्षीय पाण्डू कुंजाम (प्लाटून नं. 9 का पार्टी सदस्य) साकिन- कोण्डापल्ली कुम्हारपारा थाना तर्रेम

3-वर्ष 2022 से सक्रिय दो लाख का इनामी 20 वर्षीय कोसी तामो (प्लाटून नं. 10 का पार्टी सदस्य) साकिन- कोण्डापल्ली तामोपारा थाना तर्रेम

4-वर्ष 2016 से सक्रिय दो लाख का इनामी 18 वर्षीय सोना कुंजाम (तेलंगाना स्टेट कमेटी अन्तर्गत प्लाटून में पार्टी सदस्य) साकिन-कोण्डापल्ली तामोपारा थाना तर्रेम

5-वर्ष 2010 से सक्रिय 26 वर्षीय दो लाख का इनामी लिंगेश पदम उर्फ मेसू पदम (गंगालूर एरिया कमेटी पार्टी सदस्य)साकिन-सावनार मुकापारा थाना गंगालूर

6-वर्ष 2005 से सक्रिय, एक लाख का इनामी 35 वर्षीय टिबरू राम माड़वी उर्फ बड्डे (आरपीसी जनताना सरकार अध्यक्ष) साकिन-चोखनपाल खालेपारा थाना गंगालूर 7-वर्ष 2005 से सक्रिय 35 वर्षीय लखमा कड़ती (ग्राम कमकानार डीएकेएमएस अध्यक्ष) साकिन-चोखनपाल खालेपारा थाना गंगालूर

8- वर्ष 2001 से सक्रिय 45 वर्षीय आयता पण्डा (ग्राम जीडपल्ली डीएकेएमएस अध्यक्ष) साकिन-जीड़पल्ली पटेलपारा थाना तर्रेम

9-वर्ष 2003 से सक्रिय 37 वर्षीय मंगू हेमला(आरपीसी मिलिशिया प्लाटून ‘ए’ सेक्शन कमाण्डर ) साकिन- हिरमागुण्डा पटेलपारा थाना गंगालूर

10-वर्ष 2009 से सक्रिय 27 वर्षीय भीमा पोटाम( हिरमागुण्डा आरपीसी मिलिशिया प्लाटून ‘बी’ सेक्शन कमाण्डर ) साकिन -हिरमागुण्डा गायतापारा थाना गंगालूर

11-वर्ष 2006 से सक्रिय 33 वर्षीय राजू वेको(हिरमागुण्डा आरपीसी मिलिशिया प्लाटून ‘सी’ सेक्शन कमाण्डर) साकिन-हिरमागुण्डा गोदेपारा थाना गंगालूर

12-वर्ष 2009 से सक्रिय,27 वर्षीय बुधरी मड़कम(हिरमागुण्डा आरपीसी सीएनएम सदस्य) साकिन- हिरमागुण्डा कोटेलपारा थाना गंगालूर

13-वर्ष 2001 से सक्रिय,45 वर्षीय हिड़मा मण्डावी ( ग्राम हिरमागुण्डा भूमकाल मिलिशिया कमाण्डर) साकिन-हिरमागुण्डा कोटेलपारा थाना गंगालूर

14-वर्ष 2007 में सक्रिय, 30 वर्षीय जोगा माड़वी ,आरपीसी मिलिशिया प्लाटून सी सेवशन सदस्य

15-वर्ष 2012 से सक्रिय, 30 वर्षीय पोन्जा तामो (आरपीसी जनताना सरकार सदस्य )साकिन- कोण्डापल्ली कुम्हारया

16-वर्ष 2005 से सक्रिय, 27 वर्षीय हुंगा मुचाकी(आरपीसी सीएनएम सदस्य) साकिन-कोण्डापल्ली सिगापारा

17-वर्ष 2009 से सक्रिय, 21 वर्षीय महेश एसम (ग्राम कोनी जीआरडी सदस्य)साकिन-कोण्डापल्ली भोगामपारा थाना

18-वर्ष 2005 से सक्रिय, 27 वर्षीय चैतू मोडियाम(कोण्डायन्ती आरपीसी जनताना सरकार सदस्य ) साकिन-कोण्डापल्ली कुम्हारपारा थाना तौम

19-वर्ष 2016 से सक्रिय, 24 वर्षीय रामबाबू वेलकम (ग्राम जीडासल्ली जीआरडी कमाण्डर)साकिन-ओडपल्ली पटेलपारा थाना तरेम

20-वर्ष 2009 से सक्रिय, 25 वर्षीय आयतू तामो(प्राम कोण्डापल्ली जीआरडी सदस्य) साकिन-कोण्डापल्ली तामोपारा थाना तौम

21- वर्ष 2009 से सक्रिय, 25 वर्षीय लच्छू मड़कम (ग्राम कोण्डापल्ली जीआरडी सदस्य)साकिन- कोण्डापल्ली बाजारपारा थाना तरेम

22-वर्ष 1997 से सक्रिय, 53 वर्षीय वेंकट स्वामी पुनेम(ग्राम कोण्डापत्ती डीए‌केएमएस अध्यक्ष / कोण्डापल्ली मूलवासी बचाओ मंच अध्यक्ष) साकिन- कोण्डापत्ती स्कूत्तपार थाना तौम

------------------

हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे